Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

World Cup के प्रत्येक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :September 21, 2023 at 8:26 PM
Modified at :September 21, 2023 at 8:36 PM
World Cup के प्रत्येक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

इस सूची में मौजूद हर खिलाड़ी ने विश्व कप में अपनी शानदार गेंदबाजी का जोहर दिखाया है।

क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2023 की मेजबानी भारत के हाथों में है। ऐसे में यह भारतीय टीम के लिए अपनी घरेलू सरजमीं का फायदा उठाते हुए खिताब जीतना चाहेगी, जिस तरह से उन्होंने 2011 में किया था। भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का अधिक बोलबाला रहता है, तो ऐसे में एशियाई स्पिनरों का काम यहाँ पर काफी आसान होने वाला है।

बता दें कि, किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया जाता है। कुछ विश्व कप संस्करणों में 2 गेंदबाज संयुक्त रूप से यह अवॉर्ड पा चुके हैं। भारत की ओर से अब तक 2 गेंदबाज अलग-अलग सीजन में गोल्डन बॉल अवॉर्ड पा चुके हैं। यहां पर हम आपको विश्व कप के अलग-अलग संस्करणों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

World Cup के अलग-अलग संस्करणों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:

1. Gary Gilmour (World Cup 1975) - 11 Wickets:

ऑस्ट्रेलिया के गैरी गिल्मर विश्व कप 1975 में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने मात्र 2 मैचों में 5.63 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे, जिसमें 6/14 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल था। हालांकि, उस सीजन वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयल की कप्तानी में विश्व कप का खिताब जीता था।

2. Mike Hendrick (World Cup 1979) - 10 Wickets:

इंग्लैंड के गेंदबाज माइक हेंड्रिक ने विश्व कप 1979 में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस संस्करण में 5 मैच खेलते हुए 14.90 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए थे। उस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का था। हालांकि, उस संस्करण में भी वेस्टइंडीज की टीम क्लाइव लॉयड की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी।

3. Roger Binny (World Cup 1983) - Wickets:

1983 के विश्व कप में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी खिताब जीतने वाली टीम का गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर था। भारत के ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने उस संस्करण में 8 मैचों में 18.66 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था।

4. Craig McDermott (World Cup 1987) - 18 Wickets:

विश्व कप 1987 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज क्रेग मैक्डरमोट सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 18.94 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। उस संस्करण में एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब जीता था।

5. Wasim Akram (World Cup 1992) - 18 Wickets:

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी विश्व कप 1992 में सबसे अधिक विकेट चटकाए थे और उनकी टीम चैंपियन भी बनी थी। अकरम ने उस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 18.77 की औसत से कुल 18 विकेट चटकाए थे। उस संस्करण में पाकिस्तान की टीम इमरान खान के नेतृत्व में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी।

6. Anil Kumble (World Cup 1996) - 15 Wickets:

1996 का विश्व कप ऐसा पहला विश्व कप टूर्नामेंट था जब किसी स्पिनर ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे। भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने उस टूर्नामेंट 7 मैचों में 18.73 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे। उस संस्करण में श्रीलंकाई टीम अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी।

7. Geoff Allott और Shane Warne (World Cup 1999) - 20 Wickets:

विश्व कप 1999 में दो गेंदबाज 20-20 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। जहाँ एक ओर न्यूजीलैंड के जेफ एलॉट ने 9 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 10 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे। इस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव वॉ की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी।

8. Chaminda Vaas (World Cup 2003) - 23 Wickets:

विश्व कप 2003 में श्रीलंका के तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में सबसे ऊपर थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 10 मैचों में 14.39 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे। हालांकि, इस संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था।

9. Glenn McGrath (World Cup 2007) - 26 Wickets:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व कप 2007 में 26 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। इसी के साथ वह एक विश्व कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। बाद में उनके ही हमवतन मिशेल स्टार्क ने उनके रिकॉर्ड को 2019 में तोड़ा था। विश्व कप 2007 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकी पोंटिंग की कप्तानी में विश्व विजेता बनी थी।

10. Zaheer Khan और Shahid Afridi (World Cup 2011) - 21 Wickets:

विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और भारत के तेज गेंदबाज ज़हीर खान दोनों ने 21-21 विकेट चटकाए थे। हालांकि, अफरीदी ने 8 और जहीर ने 9 मुकाबले खेले थे। उस संस्करण में भारतीय टीम एमएस धोनी के नेतृत्व में 28 साल बाद विश्व विजेता बनी थी।

11. Mitchell Starc और Trent Boult (World Cup 2015) - 22 Wickets:

विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दोनों ने 22-22 विकेट चटकाए थे। उस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने फाइनल खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी और 5वीं बार विश्व विजेता बनी थी।

12. Mitchell Starc (World Cup 2019) - 27 Wickets:

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2019 में 10 मैचों में 27 विकेट लेकर ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हालांकि, उस साल इंग्लैंड ने ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था।

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement