एक्सक्लूसिव: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल से कम मंजूर नहीं, नवीन कुमार ने कहा
By Rahul Gupta
युवा रेडर ने एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन का भरोसा जताया है।
नवीन ‘एक्सप्रेस’ ने काफी कम समय में ही कबड्डी में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उन्होंने छठे सीजन में अपना पीकेएल डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक कई सारे रिकॉर्ड्स वो ध्वस्त कर चुके हैं। दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नवीन कुमार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अब उन्हें टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया है। नवीन कुमार ने हाल ही में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और बेहतरीन खेल दिखाया था। इस वक्त वो एशियन गेम्स 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खेल नाउ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान नवीन कुमार ने बताया कि एशियन गेम्स और पीकेएल को लेकर उनके क्या टार्गेट हैं।
रामबीर सिंह खोखर और अजय ठाकुर की कोचिंग में खेलने को लेकर एक्साइटमेंट
दबंग दिल्ली ने पीकेएल के 10वें सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। फ्रेंचाइजी ने कृष्ण कुमार हूडा को हटाकर रामबीर सिंह खोखर को नया हेड कोच बनाया है। वहीं दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। इन दोनों दिग्गजों की कोचिंग में खेलने को लेकर नवीन कुमार काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा “हम काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हमें खेलना है और अपनी टीम के लिए अच्छा करना है। इनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। अजय ठाकुर हमारे साथ खेल भी चुके हैं और अब वो हमारे साथ कोच के तौर पर काम करेंगे, इसीलिए मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। रामबीर सिंह खोखर की कोचिंग में भी मैं खेल चुका हूं।”
कृष्ण कुमार हूडा की कमी खलेगी नवीन कुमार को
कृष्ण कुमार हूडा की कोचिंग में दबंग दिल्ली ने काफी सफलता हासिल की थी। टीम ने आठवें सीजन के दौरान पीकेएल का टाइटल भी जीता था। हालांकि अब उन्हें कोच पद से हटा दिया गया है और नवीन कुमार का मानना है कि वो कृष्ण कुमार हूडा को काफी मिस करेंगे क्योंकि उनका काफी सपोर्ट उन्हें मिला था।
नवीन ने कहा “हम उनको मिस जरूर करेंगे, क्योंकि जबसे मैं टीम में आया उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया था। जितना सपोर्ट उन्होंने मुझे किया शायद उतना सपोर्ट दूसरा कोई भी ना करता। उन्होंने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया और इसके लिए उन्हें दिल से धन्यवाद। हालांकि हर एक टूर्नामेंट में हमारा कोच अलग-अलग होता है और इसी वजह से हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं।
टीम को लेकर पर्सनल टार्गेट
नवीन कुमार पिछले सीजन इंजरी का शिकार हो गए थे और कई मैचों में नहीं खेल पाए थे। चोटिल होने की वजह से उनके गेम पर काफी असर पड़ा था और इसी वजह से वो चाहते हैं कि इस बार उन्हें इंजरी ना होने पाए। इसको लेकर उन्होंने कहा “मेरा टार्गेट ये है कि इस बार पूरी तरह से फिट रहूं और किसी तरह की कोई इंजरी ना होने पाए। इसके अलावा अपनी टीम को चैंपियन बनाने पर जोर रहेगा।”
पवन सेहरावत के लिए लगेगी महंगी बोली
पीकेएल के 10वें सीजन का ऑक्शन आने वाला है और इसके लिए काफी प्रेडिक्शन भी हो रहे हैं कि किस खिलाड़ी के लिए कितनी बोली लग सकती है। नवीन कुमार ने भी अपनी प्रेडिक्शन दी है और पवन सेहरावत और मोहम्मदरेजा चियानेह पर अपना दांव लगाया है। उन्होंने कहा “पवन सेहरावत और मोहम्मदरेजा चियानेह के लिए काफी बिडिंग इस बार ऑक्शन में देखने को मिल सकती है। बाकी ज्यादातर मेन प्लेयर्स को रिटेन ही किया जा चुका है।”
एशियन गेम्स को लेकर तैयारी
भारतीय कबड्डी टीम को कुछ ही दिनों में एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेना है और उसके लिए टीम की तैयारी काफी अच्छी तरह से चल रही है। नवीन कुमार ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का भरोसा जताया है। टीम को पिछली बार कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था।
उन्होंने कहा “एशियन गेम्स के लिए हमारी तैयारी काफी अच्छी चल रही है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। चार महीने से हमारा कैंप चल रहा है और काफी बढ़िया तैयारी हो रही है। फिटनेस पर काफी जोर दिया जा रहा है।”
ईरान की चुनौती
एशियन गेम्स में अगर किसी टीम से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है तो फिर वो ईरान की टीम ही है। पिछली बार भी ईरान ने ही भारत के गोल्ड मेडल के सपने को चकनाचूर किया था। इसी वजह से टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ईरान की है। हाल ही में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भी ईरान ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी।
इस बारे में नवीन कुमार ने कहा “मैच में पता नहीं होता है कि कौन कब जीत हासिल करे और किससे गलती हो जाए। एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में डिफेंस में थोड़ी गलतियां हुई थीं और हम उस कमी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। ईरानी प्लेयर्स के साथ हमने पीकेएल में काफी खेला है और उनके वीडियोज भी देखे हैं। इसलिए हमारी तैयारी काफी अच्छी है।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.