PAK vs IND Asia Cup सुपर-4 मैच 3: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

PAK vs IND के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में इस समय सुपर-4 राउंड चल रहा है और इस राउंड का सबसे बड़ा मुकाबला, कल यानी रविवार को होने वाला है। यह मैच दो एशियाई चीर प्रतिद्वंद्वियों के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान (PAK vs IND) के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
अब ये दोनों टीमें सुपर-4 के तीसरे मैच में 10 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेंगी। यह मैच जीत से कुछ अधिक है, क्योंकि सब कुछ दांव पर होगा। पाकिस्तान इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बना सकता है, जबकि भारत की जीत ना सिर्फ सभी प्रशंसकों को खुशी देगी, बल्कि फाइनल की दौड़ में भारत की स्थिति को भी मजबूत करेगी।
PAK vs IND: फैंटसी टिप्स
आप इस मैच में भारत के तीन इन फॉर्म बल्लेबाज और दो स्टार ऑलराउंडर विराट कोहली, ईशान किशन, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये इस अहम मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
इनके अलावा आप पाकिस्तान की टीम से उनके कप्तान बाबर आजम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, और हारिस रऊफ को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये सभी खिलाड़ी इस समय शानदार लय में मौजूद है, इसलिए इनमें से जिसे भी आप अपनी टीम में शामिल करेंगे वो आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिलाएगा।
PAK vs IND: मैच डिटेल्स
मैच: पाकिस्तान बनाम भारत, एशिया कप 2023 का सुपर फोर मैच 3
मैच की तारीख: 10 सितंबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 3:00 बजे
स्थान: आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
PAK vs IND: हेड-टू-हेड: PAK (73) – IND (55)
इन दोनों टीमों की टक्कर हमेशा काफी रोमांचक और शानदार रही है। दोनों टीमों ने कुल 133 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 55 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान 73 जीत के साथ आगे है। वहीं 5 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।
PAK vs IND: मौसम रिपोर्ट
कोलंबो में मौसम बेहद निराशाजनक है और रविवार को मैच के दौरान बारिश की आशंका है। हमें लगातार बारिश की रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि एक रिजर्व डे है, अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो, अगले दिन यानी 11 सितंबर को हमें इन दोनों टीमों की भिड़ंत फिर देखने को मिलेगी। बता दें 3 किमी/घंटा की हवा की गति के साथ तापमान लगभग 17°C रहेगा।
PAK vs IND: पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो, ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। यहां पेसर्स को भरपूर स्विंग और बाउंस मिलेगा, जबकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को भी फायदा मिलेगा। कम स्कोर वाला मैदान होने के कारण बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। उनका मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है और अहम मुकाबलों में उनका बल्ला जमकर बोलता है, विशेषकर पाकिस्तान के खिलाफ तो वो और ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मैच में भी वो एक अच्छी पारी खेलेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।
उपकप्तान- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, भारत के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वो अपना ये फॉर्म इस अहम मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
PAK vs IND: संभावित प्लेइंग 11
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
मैच की Dream11

कप्तान- Virat Kohli
उप-कप्तान- Shaheen Afridi
विकेटकीपर- Ishan Kishan, Mohammad Rizwan
बल्लेबाज- Rohit Sharma, Virat Kohli, Babar Azam, Imam-ul-Haq
ऑलराउंडर- Ravindra Jadeja, Hardik Pandya
गेंदबाज- Shaheen Afridi, Jasprit Bumrah, Naseem Shah
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल