PAK vs SL: अगर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, तो कौन खेलेगा फाइनल? जानें पूरा समीकरण

PAK vs SL का मैच कई मायनों में काफी अहम है।
एशिया कप (Asia Cup 2023) में बारिश ने हर मैच को और अधिक रोमांचक बना दिया है, हर मैच से पहले फैंस के दिमाग में ये सवाल होता है कि ये मैच पूरा होगा या नहीं। बता दें सुपर-4 के छठे मैच में आज यानी 14 सितंबर को एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी है, ये मैच श्रीलंका बनाम पाकिस्तान (PAK vs SL) का है। इस मैच में जो भी जीतेगा वह फाइनल में भारत से भिड़ेगा, जिस वजह से कई मायनों में ये मैच काफी अहम बन जाता है।
भारत ने अपने पहले दो सुपर-4 मैच जीतकर पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के पास 17 सितंबर को कोलंबो में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया से भिड़ने का मौका है। लेकिन उससे पहले दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
PAK vs SL का मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
कोलंबो में अभी भी लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टॉस भी टाल दिया गया है। अगर बारिश के कारण ये मैच नहीं हो पाया, तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट करना पड़ेगा। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के प्वाइंट्स टेबल के अंक एक समान हो जाएंगे। लेकिन ऐसे में नेट रन रेट एक एक्स फैक्टर की भूमिका निभा सकता है, क्योंकि श्रीलंका का नेट रन रेट पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर है।
पाकिस्तान और श्रीलंका ने सुपर 4 राउंड में अभी तक एक-एक मैच जीता है और उनके अंक समान हैं। सुपर 4 राउंड में अपने 2 मैच खेलने के बाद दोनों टीमों के 2-2 अंक हैं। श्रीलंका (-0.200) के रन रेट के साथ, पाकिस्तान के नेट रन रेट (-1.892) की तुलना में बेहतर स्थिति में है। आपको बता दें श्रीलंका इसलिए आगे है, क्योंकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 229 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जबकि श्रीलंका को अपने पिछले मुकाबले में करीबी अंतर से हार मिली थी। भारत ने कम स्कोर वाले रन चेज में श्रीलंका को महज 41 रनों से हराया था। इसलिए श्रीलंका की तुलना पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान पहुंचा था।
जिस वजह से अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, तो फिर श्रीलंका 17 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप 2023 फाइनल में भारत से भिड़ेगा। पाकिस्तान को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत है। हालांकि ये तो तय है कि अंपायर और अधिकारी फाइनलिस्ट का पता लगाने के लिए कम से कम 20 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिश करेंगे। बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, लेकिन उसे 15 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ सुपर-4 राउंड में अपना आखिरी मैच खेलना है।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)