पीकेएल 10 की नीलामी स्थगित, नई तारीखों का ऐलान जल्द

सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम एशियाई खेलों के लिए चल रहे राष्ट्रीय टीमों के ट्रेनिंग कार्यक्रम के आधार पर तय की जाएगी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने सीजन 10 (PKL 10) के लिए होनी वाली खिलाड़ियों की नीलामी को फिलहाल स्थगित करने की घोषणा की है। भारत में कबड्डी के लिए आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त संस्था, एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) के प्रशासक के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।
पीकेएल 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 8 और 9 सितंबर 2023 को होने वाली थी। मशाल स्पोर्ट्स के एक प्रवक्ता ने कहा, '' हमें एशियाई खेलों में कबड्डी पदक दावेदारों के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों की चल रही तैयारियों के मद्देनजर पीकेएल सीजन 10 के लिए होने वाली नीलामी को स्थगित करने के लिए एकेएफआई प्रशासक से औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुआ है।
मशाल और एकेएफआई का मानना है कि यह भारतीय कबड्डी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है।'' पीकेएल सीजन 10 के लिए होनी वाली खिलाड़ियों की नीलामी को स्थगित करने के बाद मशाल ने एकेएफआई प्रशासक को उन योजना और तैयारियों के बारे में जानकारी दी जो पीकेएल टीमों, पीकेएल प्रसारणकर्ता और मशाल ने 8-9 सितंबर की पूर्व निर्धारित तारीखों के लिए बनाई थी।
मशाल प्रवक्ता ने कहा, '' प्रशासक ने हमारी 12 टीमों और ब्रॉडकास्टर सहित सभी पीकेएल हितधारकों को खिलाड़ियों की नीलामी स्थगित करने के व्यापक बदलाव को स्वीकार कर लिया है और उसकी सराहना भी की है।''
मशाल स्पोर्ट्स अब पीकेएल टीमों और पीकेएल के प्रसारण भागीदार स्टार स्पोर्ट्स के परामर्श के बाद पीकेएल सीजन 10 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की नई तारीखों की घोषणा करेगा।
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम