PKL 10: टॉप पांच इलीट रिटेन खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

इन खिलाडियों ने पिछले सीजन अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से टीमों ने इस सीजन भी इनपर भरोसा जताया है।
चाहे कोई भी खेल क्यूं न हो, टीम प्रबंधन पिछले सीजन के अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को आगामी सीजन में भी अपनी टीम में बरकरार रखना चाहता है। ताकि वो स्टार खिलाड़ी उनकी टीम की जीत में प्रमुख भूमिका निभाए, यही बात प्रो कबड्डी के लिए भी लागू होती है। पीकेएल में, हर टीम का लक्ष्य अपनी टीम संयोजन में सही संतुलन बनाना है। बता दें प्रत्येक फ्रेंचाइजी पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आगामी सीजन में भी बनाए रखने पर अपना पूरा फोकस करती है।
रिटेन किए खिलाड़ी उन्हीं में से होते हैं, क्योंकि उनके ऊपर टीम के सफलता की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है। ये सितारे आमतौर पर अपनी टीम की रीढ़ होते हैं और टीम की सफलता दर इस बात पर भी निर्भर करती है कि ये दिग्गज मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। प्रो कबड्डी सीजन 10 के लिए टीमों ने अपने कुछ गुणवत्तापूर्ण और अहम खिलाड़ियों को रिटेन यानी बरकरार रखा है। तो आइए उन सभी खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं:
PKL 10 में इन इलीट रिटेन खिलाड़ियों पर होगी सभी की निगाहें -
अर्जुन देशवाल - जयपुर पिंक पैंथर्स
अर्जुन देशवाल पिछले सीजन के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स के सबसे बेहतरीन रेडर थे। पिछले संस्करण 296 रेड अंक हासिल करने के लिए, उन्हें एमवीपी घोषित किया गया था, क्योंकि ये रेड प्वाइंट किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिए गए सबसे अधिक प्वाइंट हैं। अर्जुन ने पिछले सीजन एक प्रमुख रेडर की भूमिका निभाते हुए, टीम के अन्य रेडरों न सिर्फ दबाव हटाया, बल्कि बाकी सभी का अच्छे से नेतृत्व भी किया।
उन्होंने पिछले पूरे सीजन में आक्रामक रवैया दिखाते हुए सामने वाली टीम के नाक में दम कर दिया था। बता दें पिछले साल सबसे अधिक सुपर 10 (17) अर्जुन के नाम ही दर्ज है। जिस वजह से कहा जा सकता है कि आगामी सीजन में भी वो अपनी टीम के लिए प्रमुख भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
परदीप नरवाल - यूपी योद्धाज
डुबकी किंग के नाम से मशहूर, परदीप नरवाल यूपी के प्रमुख रेडर थे। पीकेएल के आखिरी संस्करण में उन्होंने 220 रेड पॉइंट हासिल करते हुए, यूपी के लिए रेडिंग में प्रमुख भूमिका निभाई। परदीप नरवाल ने पिछले सीजन में प्रति मैच औसतन 10 रेड अंक हासिल किए और कठिन परिस्थितियों में खुद पर आक्रमण की जिम्मेदारी ली। वह रेडिंग के दौरान अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और उम्मीद है कि आगामी सीजन में भी वो अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे।
सचिन - पटना पाइरेट्स
सीजन 9 में सचिन, पटना पाइरेट्स के लिए सफलता की चाबी थे। वह पटना पाइरेट्स के लिए सर्वश्रेष्ठ रेडर थे और उन्होंने 176 रेड अंक अर्जित किए थे। बता दें इस आक्रामक रेडर में कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की बढ़िया क्षमता है और ये इस बात से ही पता चलता है कि उन्होंने 67 डू और डाई रेड अंक हासिल किए हैं, जो पिछले सीजन में किसी भी रेडर द्वारा हासिल किए गए सबसे अधिक अंक है।
जब भी पटना को किसी खिलाड़ी को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता होती थी, तो वह अपनी टीम के लिए सबसे आगे रहने वाले रेडर थे। जिस वजह से कहा जा सकता है कि इस सीजन भी टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।
सुनील कुमार - जयपुर पिंक पैंथर्स
सीजन 9 पीकेएल विजेता कप्तान सुनील कुमार के पास प्रो कबड्डी में खेलने का बहुत अनुभव है। वह पिछले साल जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए डिफेंस में बहुत मजबूत थे और 64 टैकल पॉइंट्स के साथ सीजन में सर्वश्रेष्ठ कवर डिफेंडर साबित हुए थे। उन्होंने उदाहरण के तौर पर टीम का नेतृत्व किया और युवाओं को मैट पर खुद को अभिव्यक्त करने का मौका और आत्मविश्वास दिया। बता दें सुनील को प्रो कबड्डी इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। जिस वजह से सीजन 10 में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिताब की रक्षा में एक बार फिर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
रिंकू - यू मुंबा
रिंकू पिछले सीजन में यू मुंबा के लिए सबसे प्रभावशाली डिफेंडर थे। उन्होंने उस सीजन में 59 टैकल अंक हासिल किए और विपक्षी रेडरों को काफी हद तक शांत रखा। रिंकू ने सुरिंदर सिंह की अनुपस्थिति में भी डिफेंस का नेतृत्व किया और कप्तान के रूप में अच्छा काम किया। पिछले सीजन में सात सुपर टैकल के साथ, वह प्रो कबड्डी सीजन 9 में सर्वाधिक सुपर टैकल पॉइंट हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडरों की सूची में शामिल थे। इसलिए आगामी सीजन में भी उनसे एक मजबूत डिफेंस की उम्मीद हर किसी को रहेगी।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी