कबड्डी न्यूज

PKL 10: जानिए पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पुनेरी पलटन ने किन-किन प्लेयर्स को किया रिटेन

Rahul GuptaRahul Gupta

September 7 2023
Puneri Paltan PKL 10: जानिए पिछले सीजन की फाइनलिस्ट पुनेरी पलटन ने किन-किन प्लेयर्स को किया रिटेन
0

टीम ने कुल 9 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

पुनेरी पलटन ने पीकेएल के 9वें सीजन के फाइनल में जगह बनाकर सबको चौंका दिया था। वो टाइटल जीतने के दावेदार लग रहे थे लेकिन फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पुनेरी पलटन के लिए पिछले सीजन कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। असलम ईनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, फजल अत्राचली और सोमबीर जैसे प्लेयर्स का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। यही वजह है कि पुनेरी पलटन ने पीकेएल के 10वें सीजन के लिए अपने ज्यादातर प्लेयर्स को रिटेन किया है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने फजल अत्राचली को रिलीज कर दिया है जो पिछले सीजन टीम के कप्तान थे।

पलटन ने एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी में दो, यंग प्लेयर्स कैटेगरी में पांच और न्यु यंग प्लेयर्स कैटेगरी में दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

पुनेरी पलटन के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स

अबिनेश नादराजन – राइट कवर स्पेशलिस्ट अबिनेश नादराजन को फ्रेंचाइजी ने एलीट रिटेन्ड कैटेगरी में रिटेन किया है। पिछले सीजन अबिनेश ने 15 मुकाबले खेले थे जिसमें 35 प्वॉइंट हासिल किए थे। अबिनेश की खास बात ये है कि वो डिफेंस में काफी अच्छी तरह से असिस्ट देते हैं और उनके पास एक्सपीरियंस भी हो गया है। फजल अत्राचली के जाने के बाद शायद जो जगह खाली हो गई है उसकी भरपाई करने के लिए अबिनेश को पुनेरी पलटन ने रिटेन किया है।

गौरव खत्री – राइट कवर में फ्रेंचाइजी ने अबिनेश को रिटेन करने के बाद राइट कॉर्नर में गौरव खत्री को बरकरार रखा है। गौरव ने पिछले सीजन 16 मैच खेले थे और 21 प्वॉइंट हासिल किए थे। भले ही ये आंकड़े उतने ज्यादा अच्छे नहीं हैं लेकिन गौरव ने अहम मौकों पर टैकल प्वॉइंट लिए थे और उनके अंदर एक स्पार्क को देखने को मिला था। उनके टैलेंट से प्रभावित होकर फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उन्हें रिटेन किया है।

यंग प्लेयर्स कैटेगरी

संकेत सावंत – लेफ्ट कवर की पोजिशन पर पुनेरी पलटन ने संकेत सावंत को बरकरार रखा है।संकेत सावंत ने पिछले सीजन कुछ मैचों में अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने कुल मिलाकर 24 मैच खेले थे और इस दौरान 30 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें रिटेन किया गया है।

पंकज मोहिते – युवा रेडर पंकज मोहिते का परफॉर्मेंस पिछले सीजन अच्छा रहा था। वो कबड्डी जगत के उभरते हुए सितारे हैं। पिछले कुछ सीजन से वो पुनेरी पलटन के लिए खेल रहे हैं और फ्रेंचाइजी ने एक और सीजन के लिए उन्हें बरकरार रखा है। पंकज मोहिते ने पिछले सीजन 13 मैचों में 60 प्वॉइंट हासिल किए थे। जब किसी कारणवश मोहित गोयत और असलम ईनामदार मौजूद नहीं होते हैं तो फिर बैकअप के रूप में पंकज मोहिते काफी बेहतरीन खेल दिखाते हैं।

असलम ईनामदार – फ्रेंचाइजी ने अपने सबसे बेहतरीन रेडर असलम ईनमादार को एक और सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। असलम ईनामदार ने पुनेरी पलटन के लिए ही अपना डेब्यू किया था अभी तक इसी टीम का हिस्सा हैं। असलम ईनामदार ने पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान 17 मैचों में 138 प्वॉइंट हासिल किए थे और अपनी टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे थे।

मोहित गोयत – इस लिस्ट में एक और जबरदस्त रेडर मोहित गोयत को भी टीम ने रिटेन किया है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से असलम और मोहित की जोड़ी रेडिंग में देखने को मिलेगी। मोहित पिछले दो सीजन से पुनेरी पलटन का ही हिस्सा हैं और उनके लिए एक बेहतरीन रेडर बनकर उभरे हैं। मोहित गोयत जैसे-जैसे पीकेएल में खेलते जा रहे हैं, उनके पास वो मैच्योरिटी आती जा रही है। उनके अंदर परदीप नरवाल और पवन सेहरावत जैसा बड़ा रेडर बनने की पूरी क्षमता है।

आकाश शिंदे – पुनेरी पलटन ने आकाश शिंदे को भी रिटेन कर अपने युवा रेडर्स की फौज को पूरी तरह से बरकरार रखा है। पिछले सीजन सेमीफाइनल और फाइनल मैच में आकाश शिंदे ने असलम ईनामदार और मोहित गोयित की गैरमौजूदगी में टीम को लीड किया था और काफी प्रभावित भी किया था। उन्होंने 22 मैचों में 142 प्वॉइंट हासिल किए थे और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर रहे थे।

न्यु यंग प्लेयर्स

बादल सिंह – इस कैटेगरी में फ्रेंचाइजी ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें पहला नाम बादल सिंह का है। वो डिफेंस में लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर खेलते हैं और पिछले सीजन 12 मैचों में 7 प्वॉइंट हासिल किए थे।

आदित्य शिंदे – युवा रेडर आकाश शिंदे को पिछली बार छह मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 20 प्वॉइंट हासिल किए थे। इससे पता चलता है कि उनके अंदर काबिलियत की कमी नहीं है और पुनेरी पलटन ने भी इस बात को समझते हुए उन्हें रिटेन किया है।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.