World Cup 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में हुई Ravichandran Ashwin की एंट्री, चोटिल Axar Patel का कटा पत्ता

रविचंद्रन अश्विन इस बार अपना तीसरा वनडे World Cup खेलते हुए नजर आएंगे।
बीसीसीआई (BCCI) ने आज यानी गुरुवार, 28 सितंबर को एक बड़ा फैसला लेते हुए चोटिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 2023 के क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के लिए भारत की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह दे दी है। बता दें कि, अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन हो गया था।
अक्षर पटेल को 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में खेले गए एशिया कप मैच में चोट लगी थी। अश्विन पहले ही टीम के साथ गुवाहाटी जा चुके हैं, जहां वे 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ravichandran Ashwin ने लंबे अंतराल के बाद की थी वापसी
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में वापसी करते हुए 2 मैच खेले और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 10 ओवरों में 41 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने गेंदबाजों के लिए मुश्किल इस पिच पर डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन को अपनी कैरम बॉल से चलता किया था।
हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के भारतीय स्क्वाड में शामिल होने से अब यह टीम स्पिन गेंदबाजी अटैक के मामले में और अधिक मजबूत समझ आ रही है। अश्विन के अलावा इस टीम में बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रविन्द्र जडेजा और बाएँ हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव पहले से ही मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए अंतिम वनडे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बड़े मौकों पर अश्विन के अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता की जमकर तारीफ की थी। कप्तान ने कहा था, ''उनके पास गेम खेलने और दबाव से निपटने का क्लास और अनुभव है।' यह सिर्फ इतना है कि उसने पिछले लगभग एक साल से वनडे नहीं खेला है, लेकिन आप उसकी क्लास और अनुभव को उनसे नहीं छीन सकते। पिछले कुछ मैचों में हमने देखा कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाजी की है।"
गौरतलब हो कि, यह अश्विन का तीसरा और घरेलू मैदान पर दूसरा वनडे विश्व कप होगा। वह 2011 में भारत के विजयी अभियान का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया में 2015 का वर्ल्ड कप भी खेले थे। हालांकि, उन्हें 2019 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, जब भारत ने चहल और कुलदीप के साथ जाने का फैसला किया था। हालांकि, अब टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को एक बार फिर वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया है।
World Cup 2023 के लिए भारत की 15-सदस्यीय अपडेटेड स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी