Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, Kapil Dev के बाद ये कारनामा करने वाले बने महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी

जडेजा ये उपलब्धि हासिल करने वाले महज दूसरे भारतीय ऑलराउंडर हैं।
एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक विकेट लेकर वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। इस बड़ी उपलब्धि के साथ वह पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) की एक एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।
गौरतलब हो कि, भारतीय टीम शुक्रवार को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 में सुपर 4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से मात्र 1 विकेट पीछे थे। उन्होंने पारी के 35वें ओवर में शमीम हुसैन का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
वनडे में 2000 रन और 200 विकेट पूरे करने करने वाले दूसरे भारतीय बने Ravindra Jadeja:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 200 विकेट पूरे करते ही रविंद्र जडेजा अब भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट चटकाने के साथ ही साथ 2000 से अधिक रन भी बनाए हैं। इससे पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव यह कारनामा कर चुके हैं। कपिल देव के नाम इस फॉर्मेट में 3783 रन और 250 विकेट दर्ज हैं।
आपको यह भी बता दें कि, रविंद्र जडेजा विश्व के 14वें ऐसे खिलाड़ी भी बन चुके हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 200 विकेट दर्ज हैं। इस सूची में जडेजा के अलावा शाकिब अल हसन, डेनियल विटोरी, अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी, जैक्स कैलिस, शॉन पोलक, चामिंडा वास, हीथ स्ट्रीक, क्रिस केयर्न्स, क्रिस हैरिस, सनथ जयसूर्या, वसीम अकरम और कपिल देव का नाम शामिल है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बारे में अधिक बात करें तो इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की ओर से तिलक वर्मा और बांग्लादेश की ओर से तंजिम हसन साकिब को डेब्यू करने का मौका मिला है।
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR