WWE Raw (September 18, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

इस हफ्ते हमें Raw में कुछ शानदार और रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं।
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का 18 सितंबर, 2023 का एपिसोड यूटा के साल्ट लेक सिटी में डेल्टा सेंटर से लाइव प्रसारित होने वाला है। WWE ने इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के लिए कुछ रोमांचक मैचों की घोषणा की है। तो चलिए हम आपको मंडे नाइट रॉ के आगामी एपिसोड का मैच कार्ड, प्रिडिक्शन और टेलीकास्ट संबंधी जानकारी के बारे में बताते हैं।
Raw मैच कार्ड और प्रिडिक्शन
जे उसो बनाम ड्रू मैकइंटायर
जब से जे उसो रॉ में लौटे हैं, तब से उनका सामना बैकस्टेज और रिंग में कई रेसलर्स से हुआ है, जिनके साथ उनका ब्लडलाइन में रहने के दौरान टकराव हुआ था। ड्रू मैकइंटायर उन्हीं रेसलर्स में से एक हैं, जो जे उसो का रॉ में आना बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे थे, पिछले हफ्ते भी जे के साथ उनकी बहस हुई और वो बहस इस हफ्ते एक मैच में बदल गई।
कयासों के मुताबिक जे उसो इस हफ्ते द जजमेंट डे की मदद से मैच जीत जाएंगे। जिसके बाद द जजमेंट डे एक बार फिर से उन्हें अपने ग्रुप में शामिल होने के लिए बोल सकते हैं।
कोडी रोड्स बनाम डोमिनिक मिस्टीरियो
पिछले हफ्ते रॉ पर जब कोडी रोड्स, जे उसो की रॉ में वापसी के बारे में बात करने के लिए रिंग में आए थे। उस समय, डोमिनिक मिस्टीरियो ने जेडी मैक्डोनाघ के साथ हस्तक्षेप किया और कोडी का अपमान किया। जिसके चलते वो नाराज हो गए और डोम, जेडी दोनों पर हमला कर दिया। जिस वजह से उनके बीच हुई वो टकराव एक मैच में बदल गई। अटकलों के मुताबिक, कोडी रोड्स मैच जीतेंगे, लेकिन मैच के बाद द जजमेंट डे द्वारा उन पर हमला किया जाएगा।
शिंसके नाकामुरा बनाम रिकोशे
पिछले हफ्ते रॉ पर, जब सैथ रॉलिन्स ने नाकामुरा को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए उनका सामना करने का मौका दिया, तो नाकामुरा नहीं आए। क्योंकि नाकामुरा बैकस्टेज में रिकोशे पर हमला करके रॉलिन्स का अपमान कर रहे थे, जिसे बिग स्क्रीन पर दिखाया गया। उस हमले के बाद अब इस हफ्ते के लिए नाकामुरा और रिकोशे के बीच एक मैच बुक कर दिया गया।
अटकलों के अनुसार, रिकोशे अयोग्यता के माध्यम से मैच जीत जाएगा, जिसके बाद नाकामुरा उन पर हमला कर सकते हैं। इस बीच सैथ रॉलिन्स आकर रिकोशे को उनके हमले से बचा सकते हैं।
द न्यू डे बनाम द वाइकिंग रेडर्स
न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के बीच लगभग एक महीने से विवाद चल रहा है। कहा जाता है कि इस सप्ताह वे टू आउट थ्री फॉल्स मैच में लड़ेंगे। अटकलों के मुताबिक, वाइकिंग रेडर्स मैच जीतेंगे और अगले कुछ हफ्तों तक झगड़ा जारी रखेंगे। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर और रिडल का हस्तक्षेप भी शामिल हो सकता है, जिनके कारण न्यू डे को अपना मैच गंवाना पड़ सकता है और उनके बीच विवाद बढ़ सकता है।
WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)