WWE Raw (September 25, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

इस हफ्ते Raw काफी धमाकेदार होने की संभावना है।
मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का 25 सितंबर, 2023 का एपिसोड कनाडा के ओंटारियो में टोयोटा एरिना से लाइव प्रसारित होने वाला है। WWE ने इस हफ्ते के लिए कई रोमांचक मैच और सेगमेंट बुक किए हैं, जिनमें दो चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं। यहां हम आपको संपूर्ण मैच कार्ड और उनसे जुड़े प्रिडिक्शन के बारे में बताएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के एक नजर डालते हैं।
मैच कार्ड और प्रिडिक्शन
NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच- डोमिनिक मिस्टेरियो बनाम ड्रैगन ली
डोमिनिक मिस्टीरियो और ड्रैगन ली के बीच कई महीनों से झगड़ा चल रहा है और ड्रैगन ली काफी समय से उनके खिलाफ NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहते हैं। NXT में इन दोनों का एक बार मैच हो चुका है, लेकिन तब डोमिनिक ने रिया रिप्ले की मदद से जीत हासिल की थी। मगर अब डोम को मामी के बिना चैंपियनशिप का बचाव करना होगा, क्योंकि रिया को निया जैक्स ने बुरी तरह घायल कर दिया था। हालांकि, रिया भले ही न हो लेकिन जजमेंट डे के बाकी सदस्य डोम की मदद कर सकते हैं।
अटकलों के मुताबिक डोमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट की मदद से चैंपियनशिप बरकरार रखेंगे।
टोमासो सिआम्पा बनाम लुडविग काइजर
पिछले हफ्ते रॉ पर, टॉमासो सिआम्पा ने जियोवानी विंची को हराकर गुंथर को एक कड़ा संदेश भेजा। इस सप्ताह वह इस झगड़े को बढ़ाने और द रिंग जनरल को जवाब देने के लिए लुडविग काइजर का सामना करेंगे। अटकलों के मुताबिक, टॉमासो सिआम्पा मैच जीतेंगे, लेकिन मैच के बाद इम्पेरियम के सभी सदस्य उन पर हमला कर देंगे।
ओटिस बनाम ब्रॉनसन रीड
पिछले हफ्ते रॉ पर ब्रॉनसन रीड ने चैड गेबल को मैच के लिए चुनौती दी और आसानी से उन्हें हरा दिया। जिसके बाद इस सप्ताह उनका सामना अल्फा अकादमी, के दूसरे सदस्य ओटिस से होगा। कयासों के मुताबिक ब्रॉनसन रीड ओटिस को हराकर मैच जीतेंगे।
अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप
केविन ओवेंस और सैमी जैन अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप द जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर से हार गए थे। उसके बाद से खिताब के लिए उनका दोबारा मैच नहीं हुआ और लेकिन इस सप्ताह आखिरकार उनके बीच हमें रिमैच देखने को मिलेगा। अटकलों के अनुसार, डिस्कॉलिफिकेशन के जरिए ये मैच खत्म हो जाएगा और द जजमेंट डे चैंपियनशिप अपने पास बरकरार रखेंगे।
द मिज टीवी पर ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर इस सप्ताह द मिज टीवी पर बातचीत के लिए आएंगे। अफवाहों के अनुसार, जे उसो या द जजमेंट डे उनके सेगमेंट के बीच खलल डालेंगे और जिसके बाद हमें उनके बीच एक मैच देखने को मिलेगा। क्योंकि रिडल अब WWE से चले गए हैं, ऐसे में ड्रू मैकइंटायर का सिंगल्स प्रदर्शन जारी रहेगा।
WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.