Rohit Sharma ने 50वां वनडे अर्धशतक जड़ते ही किया कमाल, पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार

Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक जड़कर ना सिर्फ अपनी टीम को तेज शुरुआत दी, बल्कि कुछ रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां भी अपने नाम की।
सबसे पहले मैच के बारे में अधिक बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। इस बीच सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने क्रमशः 56 और 58 रनों की पारियां खेली।
Rohit Sharma ने वनडे क्रिकेट में लगाया अर्धशतकों का अर्धशतक:
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में शुरुआती 35 गेंदों पर मात्र 21 रन बनाए थे। लेकिन उसके अगले 7 गेंदों पर उन्होंने तेज गति से 29 रन बना डाले। उन्होंने पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान के खिलाफ छक्का जड़कर 50 रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अर्धशतकों का अर्धशतक लगा दिया। यानी, हिटमैन शर्मा अब वनडे क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगा चुके हैं और इसी के साथ वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं।
वनडे में सबसे अधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने रोहित शर्मा:
पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 80 बार 50 से अधिक अनोखी पारियां खेली है, जिसमें 50 अर्धशतक और 30 शतक शामिल है। इतना ही नहीं, रोहित ने 3 बार अपने शतकों को दोहरे शतक में भी बदला है।
Asia Cup में सबसे अधिक बार 50+ की पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे रोहित शर्मा:
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अब तक जलाने के बाद रोहित शर्मा एशिया कप इतिहास में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 11 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं। इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 12 बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेली हैं।
एक साल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में शीर्ष पर हैं रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कुल 4 छक्के जड़े। वह इस साल वनडे क्रिकेट में कुल 41 छक्के जड़ चुके हैं। अभी उन्हें आगे एशिया कप और वर्ल्ड कप में कुछ मुकाबले और खेलने हैं तो यह आँकड़ा बड़े ही आसानी से 50 के पार चला जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने पिछले साल यानी 2022 में भी कुल 45 छक्के जड़े थे। इस मामले में तीसरे स्थान पर 39 छक्कों के साथ सौरव गांगुली का नाम है।
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)