khelNowLogo
Login
WWE न्यूज

पूर्व WWE चैंपियन Sheamus को लेकर सामने आया बहुत बड़ा अपडेट, खतरनाक इंजरी के चलते लंबे समय तक नहीं लड़ेंगे मैच?

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

September 26 2023
Sheamus WWE

शेमस अब तक कई प्रतिष्ठित मैचों का हिस्सा रहे हैं।

शेमस (Sheamus) सबसे प्रतिभाशाली प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं, जो 2006 से WWE के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी क्षमता साबित की है और अपने करियर में बेहद सफल साबित हुए हैं। वह तीन बार WWE चैंपियन, एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, चार बार रॉ टैग टीम चैंपियन और एक बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने किंग ऑफ रिंग, मनी इन द बैंक और रॉयल रंबल समेत कुछ प्रमुख मैच जीतकर काफी उपलब्धि भी अपने नाम की है। हालांकि एक सफल करियर होने के बावजूद उन्हें पिछले कुछ समय में प्रमुख मैचों में बुक नहीं किया गया, जिस वजह से उन्होंने क्रिएटिव टीम पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

इस बीच, उन्होंने एज की 25वीं वर्षगांठ पर एज के साथ एक शानदार मैच लड़ा। हालांकि उस मैच में उन्हें हार हाथ लगी, लेकिन उनके प्रदर्शन और मैच में जीतने के जुनून ने सभी को प्रभावित किया, जिस वजह से हर किसी ने मैच के बाद उनकी सराहना की। बता दें उस मैच के बाद से सेल्टिक वॉरियर को टेलीविजन पर नहीं देखा गया है और WWE ने भी उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं दिया था। मगर अब शेमस (Sheamus) के टेलीविजन से गायब रहने को लेकर एक बहुत बडा अपडेट सामने आया है।

Sheamus को लेकर सामने आई बड़ी खबर

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज रेडियो के बाद के एपिसोड में, डेव मेल्टजर ने बताया कि शेमस कंधे की गंभीर चोट से पीड़ित हैं और यही उनकी टेलीविजन से अनुपस्थिति का कारण है। “शेमस, की कंधे की चोट वास्तव में बहुत खराब है, इसलिए वो इन रिंग एक्शन से दूर है।”

हालांकि इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चोट कैसे और कब लगी, लेकिन अनुमान है कि यह चोट उन्हें एज के साथ स्मैकडाउन मैच के दौरान ही लगी होगी। पिछले कुछ समय से उनकी अनुपस्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि सेल्टिक वॉरियर लंबे समय से इस चोट से जूझ रहे हैं।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.