IND vs AUS: Shubman Gill ने शतक ठोक रचा इतिहास, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में मारी एंट्री
By Subhajit Chakraborty
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 24 सितंबर, 2023 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। बता दें भारत की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। अय्यर के बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। गिल ने केवल 92 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया, ये उनके वनडे करियर का छठा शतक है।
इस मैच की अधिक बात करें तो ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई, रुतुराज गायकवाड़ को जोश हेजलवुड ने 8 रन पर ही आउट कर दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट पर पूरी तरह से हावी होना शुरू कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए बहुत कम समय में 200 रन जोड़ दिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास उनके आक्रमण का कोई जवाब नहीं था।
श्रेयस अय्यर 105 रन पर आउट हो गए, यह वनडे में उनका तीसरा शतक था, और पीठ की चोट और सर्जरी के कारण लंबी छुट्टी के बाद भारतीय टीम में वापस आने के बाद ये उनका पहला शतक है।
IND vs AUS: Shubman Gill ने वनडे में अपना पर्पल पैच जारी रखा
शुभमन गिल इस समय अपने करियर में शानदार दौर से गुजर रहे हैं। बता दें गिल का ये छठा वनडे शतक सिर्फ 35 पारियों में आया है। इस शतक के साथ ही उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। दरअसल, वह सबसे तेज 6 वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो एक कैलेंडर वर्ष में पांच या उससे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो गए हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में पांच या अधिक वनडे शतक लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली (2012, 2017, 2018, 2019)
रोहित शर्मा (2017, 2018, 2019)
सचिन तेंदुलकर (1996, 1998)
राहुल द्रविड़ (1999)
सौरव गांगुली (2000)
शिखर धवन (2013)
शुभमन गिल (2023)
गिल ने केवल 92 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया और एक बड़े आंकड़े की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन वह आगे एक बड़ा आंकड़ा बनाने से चूक गए और 104 रन पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी गिल ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था और अब दूसरे मैच में उन्होंने शतक अपने नाम किया है। इन पारियों की बदौलत आगामी विश्व कप में उतरने गिल भरपूर आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.