Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

PAK vs SL: श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में दी मात, अब फाइनल में होगा भारत से घमासान

Published at :September 15, 2023 at 6:54 AM
Modified at :September 15, 2023 at 6:54 AM
Post Featured

Neetish Kumar Mishra


कुसल मेंडिस की शानदार पारी के चलते श्रीलंका ने एक मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 स्टेज का एक मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच (PAK vs SL) कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन (87 गेंदों पर 91 रन) के लिए कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गौरतलब हो कि, बारिश के चलते यह मैच देरी से शुरू हुआ और 45-45 ओवरों का खेलने का फैसला लिया गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन 27.4 ओवरों के बाद फिर बारिश ने खलल डाल दी। इसके बाद यह मुकाबला 42-42 ओवरों का कर दिया गया।

पाकिस्तान का बारिश से पहले 27.4 ओवरों में 130/5 स्कोर था, जबकि बारिश के बाद उनके बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 252/7 तक पहुँचाया। हालांकि, DLS मेथड के जरिए श्रीलंका को 252 का ही टारगेट मिला। पाक टीम ओर से मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86*, अब्दुल्लाह शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा, प्रमोद मदुशन के खाते में 2 विकेट रहे। हालांकि, इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 8.3 और 8.1 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। इतना ही नहीं, महीश थीक्षणा और दुनिथ वेल्लालगे ने भी 1-1 विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों ने 5 से कम की इकोनॉमी से रन खर्च किए।

PAK vs SL: श्रीलंका ने 252 का टारगेट चेज करके फाइनल में बनाई जगह:

श्रीलंका ने 3.2 ओवरों में 20 के स्कोर पर कुसल परेरा (17) के रूप में पहला विकेट जल्दी खो दिया। लेकिन इसके बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के बीच 57 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। हालांकि, 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर निसांका (29) के रूप में श्रीलंका को दूसरा झटका लगा। लेकिन फिर मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच साझेदारी पनपी और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी की।

कुसल मेंडिस ने इस मैच में 91 रनों की बड़ी पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। उनके अलावा, सदीरा समरविक्रमा ने 48 और अंत में आकर चरिथ असलंका ने 49* रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया पाकिस्तान के गेंदबाजों में से शाहीन अफरीदी को 2 और शादाब खान एवं इफ्तिखार अहमद को 1-1 विकेट हासिल हुए। उनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका सका।

पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। उस मुकाबले में श्रीलंका की भिड़ंत भारत के साथ होगी और उनके पास सुपर 4 स्टेज में मिली हार का बदला लेने और चैम्पियन बनने का मौका होगा।

Latest News
Advertisement