Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

Asian Games: नेपाल ने टी20 क्रिकेट में 314 रन बनाकर मचाई सनसनी, एक या दो नहीं कई विश्व रिकॉर्ड्स बनाकर पलट दिया इतिहास

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 27, 2023 at 9:10 PM
Modified at :September 27, 2023 at 9:10 PM
Asian Games: नेपाल ने टी20 क्रिकेट में 314 रन बनाकर मचाई सनसनी, एक या दो नहीं कई विश्व रिकॉर्ड्स बनाकर पलट दिया इतिहास

एशियन गेम्स में नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों के रिकॉर्ड-ब्रेक अंतर से हराया।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट आज यानी बुधवार, 27 सितंबर से शुरू हुई। पहले मैच हांग्जो के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेला गया, ये मैच नेपाल क्रिकेट के लिए काफी यादगार था। जिसे वो हमेशा याद रखेंगे। बता दें इस मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए ढ़ेर सारे रिकॉर्ड तोड़े।

बता दें इस मैच में हमें टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर देखने को मिला, इसके अलावा सबसे बड़ी जीत, सबसे तेज अर्धशतक और सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी टूटते हुए हमें देखने को मिला। सच में ये मैच काफी चौकाने वाला था, क्योंकि नेपाल क्रिकेट ने कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर लिया है। कुल मिलाकर, इस मैच को क्रिकेट प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे, क्योंकि इस मैच में बने कई रिकॉर्ड शायद फिर कभी न टूटे। तो चलिए बिना समय गंवाए एक नजर डालते हैं नेपाल द्वारा तोड़े गए सभी विश्व रिकॉर्ड्स के ऊपर

Asian Games 2023 में नेपाल द्वारा मंगोलिया के खिलाफ बनाए गए टी20 विश्व रिकॉर्ड की सूची:

1. अब तक का सर्वाधिक टी20 स्कोर - 314/3 :

Nepal Cricket Team
Nepal Cricket Team. (Image Source: ACC/Twitter)

नेपाल की शुरुआत सधी हुई रही और 4.5 ओवर में उनका स्कोर 42/1 था, लेकिन फिर उन्हें रोकना मंगोलिया गेंदबाजों के लिए नामुमकिन हो गया। बीच के ओवर में कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कप्तान रोहित पौडेल ने तीन अविश्वसनीय पारियां खेलीं। परिणामस्वरूप, नेपाल ने अपने 20 ओवरों में कुल 3 विकेट के नुकसान पर 314 का विशाल रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया।

बता दें टी20 क्रिकेट के लंबे इतिहास में यह पहली बार था कि किसी टीम ने एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया हो। नेपाल ने इस मैच में अफगानिस्तान के सर्वाधिक टी20 स्कोर को तोड़ दिया है, अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 278 रन बनाए थे। लेकिन अब इस प्रारूप में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम दर्ज हो चुका है।

2. सबसे तेज टी20 शतक (कुशल मल्ला – 34 गेंद):

Kushal Malla
Kushal Malla. (Image Source: Getty Images)

डेविड मिलर और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 35-35 गेंदों में शतक बनाया था, जो सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड था। लेकिन आज वो रिकॉर्ड भी टूट गया, दरअसल नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए महज 34 गेंदें ली। वह 274 के स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों में 8 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 137 रन बनाकर नाबाद रहे। 34 गेंदों में शतक पूरा करते ही मल्ला ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में रोहित और मिलर के विश्व रिकॉर्ड को अब अपने नाम कर लिया है।

3. सबसे तेज टी20 अर्धशतक (दीपेंद्र सिंह-ऐरी – 9 गेंदें):

Dipendra Singh Airee
Dipendra Singh Airee (Image Source: ICC)

जब युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया, तो बहुतों ने नहीं सोचा था कि इसे तोड़ा जा सकता है। लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी के मन में कुछ और ही चल रहा था। दीपेंद्र ने 9 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है। वह 10 गेंदों में आठ छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे। 

4. टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में उच्चतम स्ट्राइक रेट:

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने न केवल सबसे तेज अर्धशतक बनाया और छह छक्कों के साथ अपनी पारी की शुरुआत करने वाले पहले बल्लेबाज बने, बल्कि उन्होंने 520 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 52 रन भी बनाए, जो कि टी20 क्रिकेट की किसी एक पारी में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। यह एक और रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना अब नामुमकिन लग रहा है।

5. टी20 में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत - (273 रन) :

सिर्फ बल्ले से ही नहीं, नेपाल ने गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। मंगोलिया के लिए 315 रनों का पीछा करना बिल्कुल असंभव था, 300 तो दूर की बात है मंगोलिया के बल्लेबाज तो 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। उनकी पूरी टीम महज 13.1 ओवर में सिर्फ 41 रन पर ऑलआउट हो गई और हैरानी की बात यह है कि इनमें से 23 रन अतिरिक्त के रूप में आए। यानी दस बल्लेबाजों के बल्ले से सिर्फ 17 रन ही निकले। 

परिणामस्वरूप, नेपाल ने 273 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया, और इतिहास में सबसे बड़ी टी20 जीत दर्ज की, 2019 में तुर्की के खिलाफ चेक गणराज्य की 257 रनों की जीत को पीछे छोड़ते हुए।

6. टी20 पारी में सर्वाधिक छक्के (26 छक्के):

Nepal Cricket Team
Nepal Cricket Team. (Image Source: CAN)

नेपाल ने न सिर्फ इस मैच में सर्वाधिक टी20 स्कोर बनाया, बल्कि टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ अपनी पारी में कुल 26 छक्के लगाए, जो अब एक टी20 पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी में 22 छक्के लगाए थे।

7. एशियन गेम्स में पहला आधिकारिक शतक (कुशल मल्ला का नाबाद 137 रन):

कुशल मल्ला का नाबाद 137 रन एशियन गेम्स के इतिहास में दर्ज किया गया पहला शतक है। बता दें मल्ला एशियन गेम्स में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इससे पहले 2010 संस्करण में, पाकिस्तान के कप्तान खालिद लतीफ ने गुआंगजौ में चीन के खिलाफ नाबाद 103 रन बनाए थे, लेकिन उस मैच को टी20 क्रिकेट का दर्जा नहीं था। इसलिए, मल्ला का शतक आधिकारिक तौर पर एशियन गेम्स में पहला शतक है।

8. टी20 शतक (19y 206d) बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज:

Kushal-Malla
Kushal-Malla. (Image Source: Twitter)

कुशल मल्ला के करियर का यह पहला टी20 शतक था, जो सिर्फ 14 पारियों में आया। वह वर्तमान में 19 वर्ष और 206 दिन के है, और आंकड़ों के अनुसार, वह टी20 शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे युवा बल्लेबाज फ्रांस से हैं, और वह गुस्ताव मैकेन हैं, जिन्होंने नॉर्वे के खिलाफ 18 साल और 282 दिन की उम्र में टी20 शतक बनाया था।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement