क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच टीमें जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक मैच के अंतिम 10 ओवर्स में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra

September 17 2023
वनडे क्रिकेट के किसी मैच के अंतिम 10 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप 5 टीमें
0

वनडे क्रिकेट में हमें ऐसा कारनामा कई बार देखने को मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई रिकॉर्ड्स बने। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 94 गेंदों पर 222 रनों की बड़ी साझेदारी करके कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने स्पिनर एडम जैम्पा (0/113) का का नाम शर्मनाक रिकॉर्ड की सूची में दर्ज कराने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत की थी। घरेलू टीम ने पहले 25 ओवरों में 120 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद प्रोटियाज टीम ने तेजी दिखाते हुए अगले 25 ओवरों में 296 रन बना डाले, जिसमें क्लासेन और मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का सबसे बड़ा योगदान रहा।

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 173 रन बनाया। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट के अंतिम 10 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर आ गए। इंग्लैंड की टीम पिछले साल नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का ही रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर पहुंची थी। आज हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के एक मैच के अंतिम 10 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।

वनडे क्रिकेट के किसी मैच के अंतिम 10 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाली टॉप 5 टीमें

5. 153 – New Zealand vs West Indies, 2015:

वर्ल्ड कप 2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 393 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने अंतिम 10 ओवरों में 153 रन जोड़े थे। इसी मैच में मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों पर 237* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम मात्र 250 रनों पर आलआउट हो गई थी और उन्हें 143 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में गुप्टिल द्वारा खेली गई 237* रनों की पारी वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।

4. 154 – England vs West Indies, 2019:

इंग्लैंड ने फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में खेले गए एक वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में 154 रन जोड़े थे। इस मुकाबले में जोस बटलर ने 77 गेंदों ओर 150 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनके अलावा ऑयन मॉर्गन ने भी 88 गेंदों पर 103 रन बनाए थे।

इस मुकाबले में कप्तान मॉर्गन और बटलर के बीच 122 गेंदों पर 204 रनों रनों की तेजतर्रार साझेदारी हुई थी। हालांकि, वेस्ट इंडीज की ओर से क्रिस गेल ने भी 97 गेंद पर 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम को 29 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। जोस बटलर को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

3. 163 – South Africa vs West Indies, 2015:

साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 439 रन बनाए थे और 148 रनों से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियाँ खेली थी, जबकि चौथे बल्लेबाज को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला था।

हाशिम अमला (153) और राइली रूसो (128) की शतकीय पारियों के बाद एबी डिविलियर्स ने आकर 44 गेंदों पर 149 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम 10 ओवरों में 163 रन बनाकर रिकॉर्ड स्थापित किया था, जिसे 2022 में इंग्लैंड ने तोड़ा। लेकिन 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर इस रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।

2. 164 – England vs Netherlands, 2022:

साल 2022 में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच एक मुकाबला एम्स्टलवीन में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (498/4) बनाया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड को 232 रनों से बड़ी जीत मिली थी। इंग्लैंड की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतकीय पारियाँ खेली थी।

फिलिप साल्ट (122), डेविड मलान (125) के अलावा जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 162* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि लियाम लिविंगस्टन ने 22 गेंदों पर 66 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवरों में 164 रन बनाए थे, जिसमें जोस बटलर और लिविंगस्टन का सबसे बड़ा योगदान था। उस समय यह किसी भी टीम द्वारा किसी वनडे मैच के आखिरी 10 ओवरों में बनाए गए सबसे अधिक रन थे, जिसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ दिया।

1. 173 – South Africa vs Australia, 2023:

15 सितम्बर 2023 को सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी धीमी शुरुआत की थी। उन्होंने शुरुआती 25 ओवरों में मात्र 120 रन बनाए थे। लेकिन अंत के 25 ओवरों में उन्होंने 296 रन बना डाले।

इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों पर 174 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा, डेविड मिलर ने भी 45 गेंदों पर 85* रन बनाए। दोनों के बीच 94 गेंदों पर 222 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस मुकाबले के अंतिम 10 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 173 रन बनाकर पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on Telegram.