Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :September 28, 2023 at 12:48 AM
Modified at :September 28, 2023 at 12:51 AM
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सात बल्लेबाजों ने महज 40 गेंदों के अंदर शतक बनाए हैं।

टी20 (T20) क्रिकेट में बल्लेबाजों का खूब बोलबाला रहता है। ऐसे बल्लेबाज जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड भी दर्ज होते हैं। हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ मात्र 34 गेंदों पर ही शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया।

दरअसल, कुशल मल्ला से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमशेखरा के नाम दर्ज था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 35-35 गेंद पर शतक जड़ने का कारनामा किया था। आइए जानते हैं उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़े हैं

इन बल्लेबाजों ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं सबसे तेज शतक:

10. George Munsey - 41 गेंदें:

स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मनसे ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन (मल्हाइड) में खेले गए मुकाबले में मात्र 41 गेंदों पर शतक जड़ा था।

9. Ollie Hairs - 40 गेंदें:

Ollie Hairs
Ollie Hairs. (Image Source: Cricket Scotland)

स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज ओली हैरिस ने इसी साल यानी 2023 के जुलाई महीने में इटली के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 40 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों पर 14 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए थे।

8. Kendel Kadowaki-Fleming - 40 गेंदें:

Kendel Kadowaki-Fleming
Kendel Kadowaki-Fleming. (Image Source: Twitter)

जापान के कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने 2022 में साउथ कोरिया के खिलाफ सानो में खेले गए एक मुक़ाबले में 40 गेंदों पर शतक जड़ा था। उस मुकाबले में उन्होंने 46 गेंद पर 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी।

7. Johnson Charles - 40 गेंदें:

Johnson Charles
Johnson Charles. (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में 40 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 46 गेंदों पर 11 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट (259) चेज किया था।

6. Zeeshan Kukikhel - 39 गेंदें:

हंगरी के बल्लेबाज जीशान कुकिखेल ने 2022 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ लोवर ऑस्ट्रिया में खेले गए मुकाबले में 39 गेंदों पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली थी।

5. Sivakumar Periyalwar - 39 गेंदें:

रोमानिया के बल्लेबाज शिवाकुमार पेरियालवर ने 2019 में तुर्की के खिलाफ इल्फोव काउंटी में मात्र 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में 40 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली थी।

4. S Wickramasekara - 35 गेंदें:

Sudesh Wickramasekara
Sudesh Wickramasekara. (Image Source: Getty Images)

चेक रिपब्लिक के बल्लेबाज सुदेश विक्रमशेखरा ने 2019 में तुर्की के खिलाफ इल्फोव काउंटी में खेले गए मुकाबले में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। इसी के साथ उन्होंने उस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और डेविड मिलर की बराबरी की थी। विक्रमशेखरा ने उस मैच में 36 गेंदों पर 8 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 104* रनों की पारी खेली थी।

3. Rohit Sharma - 35 गेंदें:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 35 गेंदों पर शतक जड़कर डेविड मिलर के सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। शर्मा ने उस मुकाबले में 43 गेंदों पर 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रनों की पारी खेली थी।

2. David Miller - 35 गेंदें:

David Miller
David Miller (Image Source :Getty Image)

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। हालांकि, अब यह रिकॉर्ड टूट गया है और नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है।

1. Kushal Malla - 34 गेंदें:

Kushal-Malla
Kushal-Malla.(Image Source: Twitter)

नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ हांगझू में खेले गए टी20आई मुकाबले में मात्र 34 गेंदों पर शतक जड़कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। मल्ला ने इस मैच में 50 गेंदों पर 137* रनों की पारी खेली। नेपाल ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है।

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement