Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

Virat Kohli ने 47वां वनडे शतक ठोकते ही किया खास कमाल, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

Published at :September 12, 2023 at 12:20 AM
Modified at :September 12, 2023 at 12:22 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Virat Kohli सबसे तेज 13000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम रविवार (10 सितंबर) को खेलने उतरी। आप जानते ही होंगे बारिश के कारण रविवार को मुकाबला पूरा नहीं हुआ, जिस वजह से दोनों टीमें आज यानी सोमवार (11 सितंबर) को रिजर्व डे पर खेलने उतरीं। इस बड़े मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर चमके, उन्होंने अपनी शानदार पारी से इस मैच को यादगार बना दिया।

बता दें विराट ने वनडे में अपने 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शानदार पारी खेलते हुए, इस बड़े रिकॉर्ड को हासिल किया। कोहली वनडे में 13 हजार रन पूरे करने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इस खास आंकड़े को छूने के बाद उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया, दरअसल कोहली ने अपना 47वां वनडे शतक पूरा कर लिया है और अब वो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी करने से महज 2 शतक दूर हैं।

कोहली से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने 13 हजार से अधिक रन का आंकड़ा छुआ था। हालांकि, कोहली इन सभी दिग्गजों से एक मामले में आगे निकल गए। वह सबसे कम पारियों में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।

इस मामले में विराट ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें 267 पारियां लगीं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही कोहली ने उसी मैच में अपना 47वां वनडे शतक भी लगाया। केएल राहुल और उनके बीच हमें एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली, राहुल ने भी उनका साथ देते हुए शतक बनाया। इन दोनों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई, जिसके चलते भारत ने अपने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 356 का विशाल रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया।

Latest News
Advertisement