World Cup 2023 में Virat Kohli अपने नाम करेंगे एक बड़ा रिकॉर्ड, Dhoni- Kapil Dev जैसे कई दिग्गजों के क्लब में होगी एंट्री
Virat Kohli इस बार अपना चौथा वनडे विश्व कप खेलेंगे।
आईसीसी वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, यह पहली बार होगा जब भारत अकेले इस मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा। फैंस अभी से ही इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे की आप जानते ही होंगे, भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप शुरु होने वाला है। लेकिन फैंस को 8 अक्टूबर का इंतजार रहेगा, क्योंकि इस तारीख को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मुकाबला न सिर्फ भारतीय टीम के लिए खास है, बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी ज्यादा खास होने वाला है।
दरअसल, इस मैच में उतरते ही विराट कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह, पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, एमएस धोनी सहित कई अन्य दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें इस बार विराट अपना चौथा वनडे विश्व कप खेलेंगे, और ऐसा करते ही वो इन दिग्गजों की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने साल 2011 में अपना पहला वनडे विश्व कप खेला था। उन्होंने अपने पहले ही विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करना चाहेंगे और भारत के विश्व विजेता बनने का सपना पूरा करना चाहेंगे।
2019 विश्व कप में विराट ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत के स्टार बल्लेबाज ने विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले वनडे विश्व कप यानी 2019 में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। हालांकि, वो पिछले संस्करण में एक भी शतक लगाने में असफल रहे, लेकिन 5 अर्धशतक के साथ उन्होंने कुल 443 रन बनाए थे। हालांकि सेमीफाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा था, जिसके चलते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा और उनके विश्व विजेता बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।
इन खिलाड़ियों ने खेला है सबसे ज्यादा वनडे विश्व कप
बता दें भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने शानदार क्रिकेट करियर में कुल 6 वनडे विश्व कप खेल चुके हैं, उनके अलावा पाकिस्तान के जावेद मियांदाद भी 6 विश्व कप का हिस्सा रहे हैं। वहीं रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और कई अन्य दिग्गजों ने 5-5 वनडे विश्व कप खेले हैं। अब विराट अपना चौथा विश्व कप खेलने के लिए 8 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगे।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन