Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Fastlane 2023 में होने वाले प्रिडिक्टेड मैच कार्ड

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :September 7, 2023 at 2:39 AM
Modified at :September 7, 2023 at 2:39 AM
WWE Fastlane 2023 में होने वाले प्रिडिक्टेड मैच कार्ड

ये इवेंट कई मायनों में काफी अहम होने वाला है।

पेबैक के बाद 2023 फास्टलेन (Fastlane) WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट है। यह इवेंट का सातवां संस्करण है जो 7 अक्टूबर, 2023 को इंडियानापोलिस, इंडियाना के ग्रेनब्रिज फील्डहाउस में होगा। यह 2016 के बाद से इंडियानापोलिस में पहला प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। यह पहली बार है कि WWE फास्टलेन अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। बता दें इस इवेंट के आयोजित होने में लगभग एक महीने के आसपास का समय बचा हुआ है, ऐसे में आज हम यहां इस शो के शुरुआती मैच कार्ड की भविष्यवाणी करेंगे

Fastlane प्रिडिक्टेड मैच कार्ड

WWE महिला चैंपियनशिप: IYO SKY बनाम शार्लेट फ्लेयर

समरस्लैम में अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके IYO SKY ने बियांका ब्लेयर से WWE महिला चैंपियनशिप जीत ली थी। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि पेबैक में हमें उनके बीच एक रीमैच देखने को मिलेगा, लेकिन बियांका कई हफ्तों तक टेलीविजन से दूर रहीं। हालांकि शार्लेट फ्लेयर सक्रिय थीं क्योंकि वह पेबैक से पहले स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में द डैमेज CTRL पर हमला करने आई थीं। अगर ऐसा है, तो IYO SKY फास्टलेन में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपनी WWE महिला चैंपियनशिप का बचाव करती हुई नजर आ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये IYO का अब तक का पहला पे-पर-व्यू चैंपियनशिप डिफेंस होगा।

विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप: Seth Rollins बनाम Shinsuke Nakamura

रॉ के समरस्लैम फॉल आउट एपिसोड के बाद से सैथ रॉलिंस और शिंसुके नाकामुरा के बीच झगड़ा चल रहा है और पेबैक में उनका पहला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच था, जिसमें रॉलिन्स ने जीत हासिल की थी। मैच के बाद, नाकामुरा ने झगड़े को फिर से शुरू करने के लिए रॉलिन्स पर हमला किया। पेबैक के बाद हुए रॉ में, नाकामुरा ने अचानक मैच से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों के बीच विवाद अब भी जारी है। जिस वजह से संभावना है कि फास्टलेन में वो फिर एक बार विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे।

The Miz बनाम LA Knight

द मिज का एलए नाइट के साथ अहंकार का मुद्दा चल रहा है, वह नाइट की अचानक बढ़ती लोकप्रियता और प्रसिद्धि के लिए उनसे नफरत करने लगे हैं। उनका पेबैक में एक मैच था, जहां एलए नाइट ने आखिरी मिनट में विशेष रेफरी शर्तों के साथ मैच जीता, जिसमें सीना विशेष रेफरी थे। उन्होंने रॉ के नवीनतम एपिसोड में बिना किसी विशेष शर्त के एलए नाइट के साथ दोबारा मैच की मांग की। इसलिए इसे संभवतः फास्टलेन पे-पर-व्यू के लिए बुक किया जाएगा।

Cody Rhodes बनाम John Cena

जब से जॉन सीना ने कंपनी में अपनी वापसी की घोषणा की है, तब से यह अफवाह कई हफ्तों से चल रही है। चूंकि ये दोनों ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं, इसलिए उनके बीच एक शानदार मैच बुक किया जा सकता है। जिससे फैंस को खुशी मिले और वो इस मैच का जमकर लुत्फ उठाए। इस समय संभावना है कि उनका मैच फास्टलेन में होगा और यह एक फ्रेंडली मैच हो सकता है, क्योंकि ये दोनों ही सुपरस्टार कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं।

इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप: Gunther बनाम Jey Uso

सबसे लंबे समय तक राज करने वाले इंटरकांटिनेंटल चैंपियन गुंथर ने हाल ही में अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी है और होन्की टोंक मेन के सबसे लंबे समय तक इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप पर राज करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस समय संभावना है कि वो रॉ रोस्टर के नए सदस्य मेन इवेंट जे उसो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। क्योंकि WWE जे को सिंगल्स रेसलिंग में पुश देना चाहता है, इसलिए वो गुंथर को हराकर नए चैंपियन बन सकते हैं।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement