WWE Payback 2023: कब, कहां और कैसे देखें

ये इवेंट कई मायनों में बहुत अहम होने वाला है।
2023 WWE पेबैक (Payback) को 2 सितंबर, को पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में पीपीजी पेंट्स एरिना से लाइव प्रसारित किया जाएगा। बता दें यह पेबैक प्रीमियम लाइव इवेंट का सातवां संस्करण है, वहीं 2020 के बाद से ये पहला पेबैक है (क्योंकि इसे दो साल के लिए बंद कर दिया गया था)। इवेंट के लिए छह मैच निर्धारित किए गए हैं, जिसमें चार चैंपियनशिप मैच (तीन रॉ से और एक स्मैकडाउन से) शामिल हैं।
कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी पीपीवी में "द ग्रेसन वॉलर इफेक्ट" पर एक विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि WWE पेबैक 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
Also Read: WWE Payback 2023: मैच कार्ड, टॉप प्रिडिक्शन, टाइमिंग, टेलिकास्ट डिटेल्स
WWE Payback पूर्ण मैच कार्ड
मैच | नियम |
Becky Lynch बनाम Trish Stratus | स्टील केज मैच |
Seth Rollins (चैंपियन) बनाम Shinsuke Nakamura | विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच |
Rhea Ripley (चैंपियन) बनाम Raquel Rodriquez | महिला विश्व चैंपियनशिप मैच |
Rey Mysterio (चैंपियन) बनाम Austin Theory | WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच |
LA Knight बनाम The Miz | सिंग्लस मैच |
Kevin Owens और Sami Zayn (चैंपियन) बनाम The Judgment Day (Finn Balor & Damien Priest) | टैग टीम चैंपियनशिप मैच |
WWE पेबैक टेलीकास्ट डिटेल्स
2023 WWE पेबैक का सीधा प्रसारण 2 सितंबर, शनिवार रात 8 बजे सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर किया जाएगा। WWE प्रीमियम उपयोगकर्ता WWE नेटवर्क पर भी शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जो लोग इसे बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के देखना चाहते हैं, उनके लिए सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुफ्त में लाइव एक्शन देखने की जगह प्रदान करते हैं।
भारत में Payback कब और कहां देखें?
पेबैक (Payback 2023) का भारत में सीधा प्रसारण रविवार, 3 सितंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे किया जाएगा। बता दें आप लाइव एक्शन को सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी पर अंग्रेजी कमेंट्री में देख सकते हैं। वहीं सोनी टेन 3 पर, भारतीय दर्शकों के लिए खास इस पे-पर-व्यू को हिंदी कमेंट्री पर स्ट्रीम किया जाएगा, जबकि सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी पर इसे तमिल और तेलुगु कमेंट्री में देखा जा सकता है।
इसके अलावा सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी के माध्यम से समरस्लैम को मुफ्त में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
अन्य देशों में Payback कब और कहां देखें?
अमेरिका (America)
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के सभी प्रशंसक शनिवार, 2 सितंबर 2023 को पेबैक (Payback 2023) पे-पर-व्यू इवेंट रात 8 बजे से Peacock TV पर लाइव देख सकते हैं।
यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom)
United Kingdom के प्रशंसकों के लिए, पेबैक (Payback 2023) इवेंट रविवार, 3 सितंबर को 1 बजे से शुरू होगा। वहां के प्रशंसक इस इवेंट को WWE नेटवर्क पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
ऑस्ट्रेलिया में, पेबैक को पहली बार बिंज एप में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, क्योंकि WWE नेटवर्क जनवरी में फॉक्सटेल के चैनल बिंज के तहत विलय हो गया है। वहां के दर्शक 6 सितंबर को सुबह 10 बजे से इस इवेंट को देख पाएंगे।
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)