Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE के इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनेंगे Cristiano Ronaldo, रिपोर्ट में फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

Published at :September 20, 2023 at 8:04 PM
Modified at :September 20, 2023 at 8:07 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Cristiano Ronaldo सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स पर्सन हैं।

WWE ने टेलीविजन पर दुनिया भर की कुछ लोकप्रिय हस्तियों के साथ काम किया है, जिनमें बैड बन्नी, शकील ओ'नील, किम कार्दशियन, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, स्नूकी, ह्यू जैकमैन, स्नूप डॉग, फ्लायड मेवेदर आदि शामिल हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि WWE इस साल रियाद में होने वाले क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट में फुटबॉल के ‘GOAT’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को लाने के लिए विचार कर रही है।

क्या WWE में आएंगे Cristiano Ronaldo?

डियारियो एएस (एक स्पेनिश दैनिक खेल समाचार पत्र) के अनुसार, WWE चाहता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाद में होने वाले क्राउन ज्वेल में रहें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो नवंबर में रियाद शहर में क्राउन ज्वेल इवेंट में लाइव एक्शन देखने के लिए पहुंचेंगे, हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

वहीं जीरो न्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी पोस्ट की, कि WWE अपनी आगामी सऊदी शो के लिए कई जानी-मानी हस्तियों को लाने की योजना भी बना रहा है।

WWE अधिकारी ने पहले भी Cristiano Ronaldo के आने के संकेत दिए थे

बता दें रोनाल्डो ने दिसंबर 2022 में सऊदी अरब के अल नासर फुटबॉल क्लब के साथ 2025 की गर्मियों तक खेलने के लिए €200 मिलियन प्रतिवर्ष के समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिसके बाद WWE के वाईस प्रेसिडेंट और MENA के जनरल मैनेजर अली अल जेहानी ने ट्विटर पर एक कमेंट करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो के WWE में नजर आने के संकेत दिए थे। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था की "WWE नाइट ऑफ चैंपियंस बिल्कुल नजदीक है।" हालांकि, उस समय यह अपीयरेंस संभव नहीं हो पाई थी। लेकिन अब जब एक बार फिर WWE सऊदी अरब का दौरा करने वाले है, तो अफवाहें बढ़ गई है कि रोनाल्डो WWE के बड़े इवेंट में नजर आ सकता है।

इस साल के पहले भी Cristiano Ronaldo के WWE में आने की थी खबर

इस साल की शुरुआत में, जब नाइट ऑफ चैंपियंस सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया गया था, तो यह अफवाह थी कि रोनाल्डो पीएलई के लिए उपस्थित होंगे। हालांकि, उसी दिन रोनाल्डो का मैच चल रहा था, जिससे यह अफवाह झूठी हो गई। जिसके बाद अनुमान लगाया गया कि रोनाल्डो सऊदी अरब में होने वाले अगले लाइव इवेंट में दिखाई दे सकते हैं।

क्राउन ज्वेल सऊदी अरब में अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है, क्या हम शो में 5 बार के बैलन डी'ओर विजेता को देख पाएंगे? हमें पुष्टि होने तक इंतजार करना होगा. क्या आप क्राउन ज्वेल में फुटबॉल की बकरी को देखना चाहते हैं? हमें टिप्पणियों में बताएं।

Latest News
Advertisement