WWE Superstar Spectacle रिजल्ट्स: इवेंट का परिणाम और विजेता

ये इवेंट काफी रोमांचक और शानदार साबित हुआ।
WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) भारतीय प्रशंसकों के लिए खासतौर पर कई रोमांचक मैचों के साथ आयोजित किया गया। बता दें यह सुपरस्टार स्पेक्टेकल का दूसरा संस्करण था, वहीं भारत में पहला संस्करण 8 सितंबर, 2023 (शुक्रवार) को हैदराबाद के जीएमसी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। आखिरी मिनट में मैच कार्ड में कई बदलाव के बावजूद, हमें कई सारे दिलचस्प मैच देखने को मिले।
बता दें इस इवेंट को WWE नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम नहीं किया गया, लेकिन चिंता न करें हम आपके लिए इस इवेंट की संपूर्ण जानकारी, सभी मैचों का परिणाम और विजेता सूची यहां बताने जा रहे हैं । जानिए भारत में आयोजित WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल 2023 में क्या हुआ।
Superstar Spectacle मैच कार्ड का संपूर्ण परिणाम
केविन ओवेंस, सैमी जेन और ड्रू मैकइंटायर बनाम इंडस शेर (वीर महान, संघा और जिंदर महल)
जिंदर महल और इंडस शेर ने घरेलू दर्शकों को संबोधित करके सुपरस्टार स्पेक्टेकल की शुरुआत की। हालांकि उनके चैलेंजर्स केविन ओवेंस और सैमी जैन ने उनके सेगमेंट में खलल डालते हुए, उन्हें बीच में ही रोका। उनके पहुंचने के कुछ ही क्षण बाद, जिंदर महल, वीर महान और संघा ने ओवेंस और जैन पर हमला करना शुरू कर दिया। इंडस शेर को रोकने के लिए ड्रू मैकइंटायर भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के साथ ओवेंस और जैन की मदद के लिए आए। उनके आते ही इस मैच को सिक्स-मैन टैग टीम मैच बना दिया गया।
मैच पर शुरुआती नियंत्रण इंडस शेर के पास था। हालांकि धीरे-धीरे गति ओवेंस, जैन और ड्रू की ओर स्थानांतरित हो गई। जब इंडस शेर ने नियंत्रण बहाल करने की कोशिश की, तो मैट रिडल का संगीत बजा, जिससे महल का ध्यान भंग हो गया। मैकइंटायर ने उस मौके का फायदा उठाते हुए, महल को 'क्लेमोर किक' दे दिया और पिन करके आसानी से मैच जीत लिया।
मैच के बाद मैट रिडल, ड्रू मैकइंटायर की तलवार लेकर रिंग में आए और उन्होंने जश्न मनाया। जिंदर महल ने रिडल से बहस करने की कोशिश की, लेकिन वो बहस डांस में बदल गई। इसके बाद रिडल, महल, मैकइंटायर और जैन ने RRR फिल्म के "नट्टू, नट्टू" गाने पर डांस किया।
विजेता: केविन ओवेंस, सैमी जेन और ड्रू मैकइंटायर
नताल्या बनाम जोए स्टार्क
इस इवेंट से महज कुछ क्षण पहले बेकी लिंच की जगह नताल्या बनाम जोए स्टार्क के बीच मैच की घोषणा की गई, नताल्या ने बेकी लिंच की जगह ली, जिनका जोए के साथ मैच होने वाला था। नताल्या और जोए दोनों ने बैक टू बैक स्ट्राइक के साथ अपना कौशल दिखाया। नताल्या के ऊपर जोई ने मैच के शुरुआती चरण पर नियंत्रण हासिल किया। हालांकि, कुछ ही क्षणों में नताल्या ने एक शक्तिशाली क्लोथलाइन के साथ मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया और उसे टॉप रॉप के माध्यम से निचे गिरा दिया। इसके बाद नताल्या ने जोए स्टार्क को रोल डाउन द्वारा पिनफॉल करते हुए हरा दिया। यह एक नाममात्र का मैच था, जिसमें कुछ अधिक रोमांच नहीं था।
विजेता: नताल्या
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप- गुंथर बनाम शैंकी
इस मैच कार्ड में एक और आश्चर्यजनक मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर बनाम शैंकी का था। शैंकी का शुरुआती पलड़ा भारी रहा और उसने कुछ शक्तिशाली प्रहार किए। हालांकि गुंथर ने जल्द ही शैंकी को टॉप रोप के जरिए रिंग से बाहर भेजकर मैच पर नियंत्रण बना लिया। गुंथर ने अपने कैरेक्टर से विपरीत जाकर रिंग के अंदर सहज नृत्य किया और सभी फैंस को चौंका दिया।
इसके बाद गुंथर, शैंकी पर हावी हो गया। जैसे ही शैंकी ने वापस लड़ने की कोशिश की, गुंथर ने उसकी छाती पर एक क्रूर चॉप से हमला किया, इसके बाद उसे टॉप रोप पर एक शानदार क्लॉथलाइन दी। जिससे शैंकी को हार का सामना करना पड़ा और गुंथर ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। इस जीत से उसने ये साबित कर दिया कि वह अब तक का सबसे लंबे समय तक राज करने वाला इंटरकांटिनेंटल चैंपियन क्यों है।
विजेता: गुंथर
ब्रॉन ब्रेकर बनाम ओडिसी जोन्स
ब्रॉन ब्रेकर का ओडिसी जोन्स के साथ अचानक मैच घोषित हुआ, मैच शुरु होते ही जोन्स ने शुरुआती प्रहार ब्रॉन पर किए। हालांकि, ब्रेकर ने उस पर बेरहमी से हमला किया और एक शक्तिशाली स्लैम दिया, जिससे जोन्स का मैच पर नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो गया। इसके बाद जैसे ही जोन्स खड़ा हुआ, ब्रॉन ब्रेकर ने उसे एक शानदार स्पियर देते हुए जीत हासिल कर लिया।
विजेता: ब्रॉन ब्रेकर
महिला विश्व चैंपियनशिप
आज शाम नताल्या का यह दूसरा मैच था। नताल्या ने लड़ाई शुरू की, लेकिन मैच का नियंत्रण जल्द ही रिया रिप्ले की ओर हो गया। नताल्या ने एक छोटा सा फायदा उठाया, उसने रैंप के माध्यम से रिया को स्पियर मारने की कोशिश की लेकिन खुद रिंग पोस्ट पर जा लगी, जिससे उसे काफी नुकसान पहुंचा। इसके बाद रिया ने नताल्या को एक जर्मन सुप्लेक्स दिया, सुप्लेक्स देने के तुरंत बाद क्राउड ने 'सुप्लेक्स सिटी' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद रिया, नताल्या पर हावी हो गई और उसने शार्पशूटर से बचते हुए नताल्या को रिप्टाइड से मारकर जीत हासिल कर लिया।
विजेता: रिया रिप्ले
जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स बनाम लुडविग काइजर और जियोवानी विंची
जब सीना का संगीत बजा तो स्टेडियम पूरी तरह से गूंज उठा और इस दिग्गज के एंट्री के लिए पूरा क्राउड अपने पैरों पर खड़ा हो गया। रॉलिन्स ने मैच की शुरुआत की लेकिन जल्द ही उन्होंने सीना को टैग कर दिया। जियोवानी विंची ने इम्पेरियम के लिए मैच की शुरुआत की।
कुछ आक्रामक मूव्स के तुरंत बाद विंची ने बढ़त हासिल कर ली। सैथ रॉलिन्स ने खुद को टैग किया, लेकिन इसके बाद भी द इम्पेरियम ने सीना और रॉलिन्स दोनों पर बढ़त बनाकर मैच पर पूरा नियंत्रण अपने पास बरकरार रखा। जब रॉलिन्स नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय लुडविग काइजर रॉलिन्स को नीचे गिरा देते हैं और सीना के 'तुम मुझे नहीं देख सकते' भाव का मजाक उड़ाते हैं।
विंची से लड़ने के बाद रॉलिन्स, सीना को टैग करते हैं। इसके बाद सीना उत्साहित होकर शोल्डर टैकल और फाइव नक्कल शफल के साथ अपने सिग्नेचर मूव को अंजाम देते हैं। इसके बाद सीना ने विंची को अपने कंधों पर उठाया और एटीट्यूड एडजस्टमेंट (एए) दिया।
जैसे ही लुडविग काइजर ने अंदर रेंगने की कोशिश की, रॉलिन्स ने उस पर एक विनाशकारी प्रहार किया। इसके बाद सीना ने विंची को इस साल की अपनी पहली जीत और भारत में अपनी पहली जीत के लिए पिन किया। इसके बाद सीना ने भारत में WWE यूनिवर्स को संबोधित किया और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
विजेता: जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स
Superstar Spectacle रिजल्ट्स
ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस और सैमी जैन (चैंपियन) ने पिनफॉल द्वारा इंडस शेर को हराया।
नताल्या (चैंपियन) ने पिनफॉल द्वारा जोए स्टार्क को हराया।
गुंथर (चैंपियन) ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बरकरार रखने के लिए शैंकी को हराया।
ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) ने पिनफॉल द्वारा ओडिसी जोन्स को हराया
रिया रिप्ले (चैंपियन) ने पिनफॉल द्वारा नाताल्या को हराया
जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स (चैंपियन) ने पिनफॉल द्वारा लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को हराया
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल