Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

'अब मुझे इसकी आदत हो गई है' लगातार तीसरे World Cup से नंजरअंदाज होने पर Yuzvendra Chahal का छलका दर्द

Published at :October 1, 2023 at 6:46 PM
Modified at :October 1, 2023 at 8:41 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal को विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

टीम इंडिया ने भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए, अपनी टीम में तीन स्पिनर्स को जगह दी है। बता दें भारत की 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल है। ये तीनों ही गेंदबाज भारतीय स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इन तीनों के अलावा एक और स्पिनर है जो भारतीय टीम में जगह पाने के पूर्ण हकदार थे।

बता दें वो नाम किसी और का नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है, चहल का वनडे फॉर्म खराब नहीं था। चहल पिछले काफी समय से भारत के द्विपक्षीय दौरों का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसी को निराश भी नहीं किया। लेकिन इसके बावजूद, चहल पिछले तीन वर्षों में तीन बार विश्व कप टीम में शामिल होने में असफल रहे हैं।

भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चहल ने कहा कि उन्होंने इसे एक आदत बना लिया है और अब ऐसे फैसलों के आदी हो गए हैं। विजडन इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि वह टीम के निर्णय को समझते हैं, क्योंकि केवल 15 सदस्यों को चुना जा सकता है और बड़े टूर्नामेंट के लिए कोई अतिरिक्त खिलाड़ी नहीं ले जाया जा सकता है। बता दें युजवेंद्र चहल ने विश्व कप 2019 के बाद से किसी भी आईसीसी आयोजन में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व नहीं किया है।

टीम से बाहर होने पर छलका Yuzvendra Chahal का दर्द

युजवेंद्र चहल ने विश्व कप टीम से बाहर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि केवल 15 खिलाड़ी ही बड़े इवेंट का इसका हिस्सा हो सकते हैं, यहां आप 17 या 18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते। मुझे थोड़ा बुरा लगता है, लेकिन जीवन में मेरा मकसद आगे बढ़ना है।' मुझे अब इसकी आदत हो गयी है, क्योंकि तीन विश्व कप हो चुके हैं।'' युजवेंद्र चहल को यूएई में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया गया था और फिर, 2022 टी20 विश्व कप में, शानदार आईपीएल सीजन होने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था।

चहल की नजरें टेस्ट डेब्यू पर

सीमित ओवरों के प्रारूप से बाहर किए गए युजवेंद्र चहल, अब सीमित ओवरों के साथ-साथ  लाल गेंद प्रारूप में भी अपना करियर बनाने पर काम कर रहे हैं। वह इस समय इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। चहल ने आगे कहा, ''इसलिए मैं यहां (केंट) आया हूं, क्योंकि मैं किसी भी तरह कहीं न कहीं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे यहां रेड बॉल से खेलने का मौका मिल रहा है और मैं वास्तव में भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इसलिए यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव है।”

युजवेंद्र चहल को बाहर करने पर दिग्गज खिलाड़ियों ने की थी आलोचना

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को विश्व कप 2023 टीम से बाहर करने के फैसले की आलोचना की है। भारत के लिए 2011 विश्व कप विजेता अभियान के दो सदस्यों, युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने खुले तौर पर इस फैसले की आलोचना की है। युवराज ने कहा कि चहल को बाहर करना गलती होगी, वहीं हरभजन सिंह ने भी कहा कि चहल को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए टीम में होना चाहिए था।

Latest News
Advertisement