AFG vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 30, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11
AFG vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
विश्व कप (World Cup 2023) का 30वां मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच (AFG vs SL) पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना छठा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों को अब तक 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वह क्रमशः 5वें और 7वें स्थान पर हैं।
बता दें कि, विश्व कप 2023 में अफगान टीम ने अब तक अपनी उम्मीद से उलट ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया है और बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेली है। इसके अलावा, श्रीलंका को नीदरलैंड्स और इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
पुणे के मैदान पर जीत हासिल करने के लिए अफगानिस्तान के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा, फजलह फारूकी, राशिद खान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान को भी बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम को अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखना होगा। शुरुआती तीन मुकाबले में लगातार हार के बाद उन्होंने पिछले दो लगातार मुकाबले में जीत हासिल की है। पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर उनके हौसले सातवें आसमान पर होंगे। वह अफगानिस्तान को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल कर सकते हैं। कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, लहिरू कुमारा और कसुन रजिता जैसे खिलाड़ी उनके लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
AFG vs SL: मैच डिटेल्स
मैच: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, विश्व कप 2023 का 30वां मैच
मैच की तारीख: 30 अक्टूबर, 2023
समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से
स्थान: एमसीए स्टेडियम, पुणे
AFG vs SL: हेड टू हेड
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका को 7 और अफगानिस्तान को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है।
AFG vs SL: मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33℃ और न्यूनतम तापमान 26℃ तक हो सकता है। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। इसके अलावा, नामी 43% तक रहने की संभावना जताई जा रही है, जबकि हवा की रफ्तार 11 किमी/घंटे तक हो सकती है।
AFG vs SL: पिच रिपोर्ट
काली मिट्टी वाली पुणे के एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहाँ बल्लेबाज बड़े ही आसानी से को गेंद को हिट कर सकता है। इस मैदान पर खेले गए केवल 8 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 301 है। यहाँ अब तक 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को और 4 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है।
इस मैदान पर भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 356/2 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जबकि सबसे न्यूनतम स्कोर (232) भी भारत द्वारा ही 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया था। हालिया मैचों को देखने के बाद हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद जताई जा रही है। टॉस जीतने पर कप्तान अपनी टीम की ताकत के अनुसार पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकता है।
AFG vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और नूर अहमद।
श्रीलंका: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षना, कसुन रजिता चमिका करुणारत्ने, दिनुथ वेल्लालगे।
AFG vs SL मैच की Dream11:
विकेटकीपर: Kusal Mendis, Sadeera Samarwickrama, Rahmanullah Gurbaz
बल्लेबाज: Ibrahim Zadran, Pathum Nissanka, Rahmat Shah
ऑलराउंडर: Angelo Mathews, Mohammad Nabi, A Omarzai
गेंदबाज: Rashid Khan, M Theekshana
कप्तान की पहली पसंद: Kusal Mendis || कप्तान दूसरी पसंद: Angelo Mathews
उप-कप्तान पहली पसंद: Rahmanullah Gurbaz || उप-कप्तान दूसरी पसंद: P Nissanka
AFG vs SL: Dream 11 Prediction - कौन जीतेगा यह मुकाबला?
अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ही इस टूर्नामेंट में काफी औसत दिखी हैं। श्रीलंकाई टीम पिछली लगातार दो जीत के चलते अच्छे लय में नजर आ रही है और वह इस मुक़ाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और जीत हासिल करना चाहेगी। हालांकि, अफगानिस्तान टीम इस मुकाबले में श्रीलंका को कड़ी टक्कर देगी। फिलहाल, हम श्रीलंका की जीत की भविष्यवाणी करते हैं।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार