AFG vs SL: अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में जीता तीसरा मैच, इंग्लैंड, पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका को भी धोया
अफगानिस्तान ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सभी का दिल जीता।
विश्व कप (World Cup 2023) का 30वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच (AFG vs SL) पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में तीसरी बार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (4/34) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवरों में 241 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और अफगानिस्तान के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की ओर से कप्तान सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे अधिक 46 रन बनाए थे, जबकि कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रनों का योगदान दिया था।
अफगानिस्तान की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में मात्र 34 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा, स्पिनर मुजीब उर रहमान को 2 सफलता मिली, जबकि राशिद खान और अजमतुल्लाह ओमरजाई के खाते में 1-1 विकेट रहा।
AFG vs SL: अफगानिस्तान ने हासिल की विश्व कप 2023 की तीसरी जीत
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 45.2 ओवरों में 7 विकेट से जीत हासिल की। उनकी ओर से इब्राहिम जादरान ने 57 गेंदों पर 39, रहमत शाह ने 74 गेंदों पर 62, कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 74 गेंदों पर 58* रन और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 63 गेंदों पर 73* रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका एक बार फिर से टीम के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 ओवरों में 48 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा कसुन रजिता ने 10 ओवरों में 48 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया।
तीसरी जीत हासिल करके अफगानिस्तान ने World Cup 2023 की अंक तालिका में लगाई बड़ी छलांग:
गौरतलब हो कि, अफगानिस्तान की टीम 6 मैचों में 3 जीत हासिल करके विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 6 अंकों और -0.718 के नेट रन रेट के साथ 7वें से 5वें स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, श्रीलंका को 6 मैचों में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा है और वह 4 अंकों और -0.275 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 5वें से छठे स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि, श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला 02 नवम्बर को भारत के खिलाफ मुम्बई में और अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला 03 नवम्बर को नीदरलैंड्स के खिलाफ लखनऊ में खेलना है।
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम