Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट: टीमें, शेड्यूल, फिक्सचर, रिजल्ट और मैचों के बारे में पूरी जानकारी

Published at :October 18, 2023 at 8:47 PM
Modified at :October 18, 2023 at 8:47 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


चार दिनों तक इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होगा।

दिल्ली में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज हो गया है और अभी तक कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस बार ये टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरु हुआ और 19 अक्टूबर तक मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें कई सारे ग्रुप में बांटा गया है। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में कौन-कौन से टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें किन-किन ग्रुप में रखा गया है। इसके अलावा किन-किन टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

ग्रुप A

पूल A - राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, आंद्रे प्रदेश और छत्तीसगढ़।

पूल B - एनसीटी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और देहरादून।

पूल C - ओडिशा, उत्तराखंड, पुद्दुचेरी, गोवा और तेलंगाना।

पूल D - गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और चंडीगढ़।

ग्रुप A के लीग मैच

राजस्थान vs हरियाणा

एनसीटी दिल्ली vs उत्तर प्रदेश

ओडिशा vs उत्तराखंड

गुजरात vs महाराष्ट्र

मध्य प्रदेश vs आंध्र प्रदेश

पंजाब vs देहरादून

पुद्दुचेरी vs गोवा

कर्नाटक vs केरल

राजस्थान vs छत्तीसगढ़

ओडिशा vs तेलंगाना

गुजरात vs चंडीगढ़

हरियाणा vs मध्य प्रदेश

उत्तर प्रदेश vs पंजाब

उत्तराखंड vs पुद्दुचेरी

महाराष्ट्र vs कर्नाटक

आंध्र पदेश vs छत्तीसगढ़

गोवा vs तेलंगाना

केरल vs चंडीगढ़

राजस्थान vs मध्य प्रदेश

एनसीटी दिल्ली vs पंजाब

ओडिशा vs पुद्दुचेरी

गुजरात vs कर्नाटक

हरियाणा vs आंध्र प्रदेश

उत्तर प्रदेश vs देहरादून

उत्तराखंड vs गोवा

महाराष्ट्र vs केरल

मध्य प्रदेश vs छत्तीसगढ़

पुद्देचेरी vs तेलंगाना

कर्नाटक vs चंडीगढ़

राजस्थान vs आंध्र प्रदेश

एनसीटी दिल्ली vs देहरादून

ओडिशा vs गोवा

गुजरात vs केरल

हरियाणा vs छत्तीसगढ़

उत्तराखंड vs तेलंगाना

महाराष्ट्र vs चंडीगढ़

क्वार्टरफाइनल मैच

विनर पूल A (ग्रुप A) vs विनर पूल D (ग्रुप A)

विनर पूल B (ग्रुप A) vs विनर पूल C (ग्रुप A)

सेमीफाइनल मैच

विनर पूल मैच 37 (ग्रुप A) vs विनर पूल मैच 38 (ग्रुप A)

ग्रुप बी

पूल ए - सीएस दिल्ली, आरएसबी अहमदाबाद, आरएसबी हैदराबाद और आरएसबी कानपुर।

पूल बी - आरएसबी चेन्नई, आरएसबी भुवनेश्वर, आरएसबी मुंबई और आरएसबी इंदौर।

ग्रुप B के लीग मैच

सीएस दिल्ली vs आरएसबी अहमदाबाद

आरएसबी चेन्नई vs आरएसबी भुवनेश्वर

आरएसबी हैदराबाद vs आरएसबी कानपुर

आरएसबी मुंबई vs आरएसबी इंदौर

सीएस दिल्ली vs आरएसबी हैदराबाद

आरएसबी चेन्नई vs आरएसबी मुंबई

आरएसबी अहमदाबाद vs आरएसबी कानपुर

आरएसबी भुवनेश्वर vs आरएसबी इंदौर

सीएस दिल्ली vs आरएसबी कानपुर

आरएसबी चेन्नई vs आरएसबी इंदौर

आरएसबी अहमदाबाद vs आरएसबी हैदराबाद

आरएसबी भुवनेश्वर vs आरएसबी इंदौर

सेमीफाइनल मैच

विनर पूल ए (ग्रुप बी) vs विनर पूल बी (ग्रुप बी)

फाइनल मैच

विनर ग्रुप ए vs विनर ग्रुप बी

थर्ड प्लेस मैच (दोनों ज्वॉइंट)

लूजर ग्रुप ए vs लूजर ग्रुप बी।

Latest News
Advertisement