Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, नवीन कुमार का जबरदस्त प्रदर्शन
टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की टीम बिल्कुल भी नहीं टिक पाई।
भारतीय कबड्डी टीम ने Asian Games 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ, जिन्हें भारतीय टीम ने आसानी से 61-13 से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को छह बार ऑल आउट किया और अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। नवीन कुमार ने इस मुकाबले में रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और बेहतरीन सुपर 10-लगाया। इस मुकाबले के लिए असलम ईनामदार को स्टार्टिंग सेवन में शामिल किया गया। इसके अलावा सुरजीत सिंह को भी मौका दिया गया और सुनील कुमार को नहीं खिलाया गया।
पाकिस्तान के शुरुआती बढ़त के बाद नवीन कुमार ने कराई वापसी
पाकिस्तान की शुरुआत काफी धमाकेदार रही और उन्होंने पवन सेहरावत को पहली ही रेड में टैकल कर लिया। इस तरह से पहला प्वॉइंट पाकिस्तान को मिला। इसके बाद असलम ईनामदार को भी टैकल कर लिया गया। रेडिंग में भी पाकिस्तान ने प्वॉइंट लिया और 4-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम को पहला प्वॉइंट नवीन कुमार ने तीसरे मिनट में दिलाया।
भारत ने पाकिस्तान को छह बार किया ऑल आउट
भारतीय टीम एक समय ऑल आउट के करीब थी लेकिन नवीन कुमार ने लगातार चार प्वॉइंट लाकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद उन्होंने सुपर रेड करके भारत को बढ़त दिला दी। अगली ही रेड में नवीन ने दो प्वॉइंट और लाकर पाकिस्तान को ऑल आउट कर दिया। धीरे-धीरे कप्तान पवन सेहरावत भी फॉर्म में आ गए और उन्होंने भी सुपर रेड किया। पाकिस्तान की टीम 11 मिनट के अंदर ही ऑल आउट हो गई और नवीन कुमार ने अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया।
पहले हाफ में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार ऑल आउट किया और 30-5 की बढ़त बना ली। पाकिस्तान ने शुरुआती 5 मिनट में 5 प्वॉइंट लिए थे लेकिन उसके बाद से वो एक भी प्वॉइंट नहीं ला पाए।
विशाल भारद्वाज ने डिफेंस में दिखाया दमखम
दूसरे हाफ की अगर बात करें तो नवीन कुमार को सब्सीट्यूट करके सचिन तंवर को मैदान में उतारा गया। उन्होंने आते ही अपनी पहली ही रेड में टच प्वॉइंट लिया लेकिन अगली दो रेड में वो टैकल कर लिए गए। हालांकि पाकिस्तान की टीम 26वें मिनट में एक बार फिर ऑल आउट हो गई।
भारत ने इसके बाद पवन सेहरावत को सब्सीट्यूट करके आकाश शिंदे को मैट पर उतारा और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम दूसरे हाफ में भी भारत को बिल्कुल टक्कर नहीं दे पाई। भारत की तरफ से नवीन कुमार ने रेडिंग में सबसे ज्यादा 12 प्वॉइंट लिए। वहीं डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने हाई-फाइव लगाया और सुरजीत सिंह ने चार प्वॉइंट लिए।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार