Asian Games 2023: गोल्ड मेडल पर मेंस और वुमेंस कबड्डी टीम की निगाहें, ईरान और चाइनीज ताइपे की चुनौती सामने
भारत और ईरान की एक बार फिर होगी टक्कर
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीम दोनों ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस टीम ने पाकिस्तान को 61-14 से बुरी तरह हराया। वहीं वुमेंस टीम ने नेपाल को 61-17 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल मुकाबले में भारतीय मेंस टीम का सामना ईरान से होगा जिन्होंने पिछली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
वहीं भारतीय वुमेंस टीम का सामना फाइनल मैच में चाइनीज ताइपे से होगा जिन्होंने पहले मैच में भारत को कड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबले काफी कठिन हैं। मेंस टीम का मैच दोपहर 1:30 बजे से और वुमेंस टीम का मुकाबला सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा।
गोल्ड मेडल जीतने के लिए ईरान की चुनौती करनी होगी पार
भारतीय मेंस टीम के सामने एक बार फिर ईरान की कड़ी चुनौती है। ये वही ईरानियन टीम है जिसने पिछली बार के एशियन गेम्स में भारत को सेमीफाइनल में हराकर उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना तोड़ दिया था। अब एक बार फिर भारत और ईरान की टीमें आमने-सामने हैं लेकिन इस बार ये फाइनल मुकाबला होगा। अगर भारतीय टीम को गोल्ड मेडल जीतना है तो फिर उन्हें ईरान को हराना ही होगा। ईरान और भारत दोनों ही टीमें लगातार मुकाबले जीतकर फाइनल तक पहुंची हैं और ऐसे में एक कड़े मुकाबले की उम्मीद है। टीम इंडिया चाहेगी कि पिछली बार का बदला लिया जाए। हालांकि उसके लिए सभी खिलाड़ियों को अपना सबसे बेहतर करना होगा।
रेडिंग में नवीन कुमार के ऊपर होगी बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के लिए रेडिंग डिपार्टमेंट में नवीन कुमार को उसी तरह का खेल दिखाना होगा जैसा वो पीकेएल में दिखाते हैं। नवीन कुमार का प्रदर्शन अभी तक सबसे अच्छा रहा है। पवन सेहरावत और अर्जुन देशवाल उतने लय में नहीं लगे हैं। नवीन कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही हाफ में सुपर-10 लगा दिया था और इसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस निश्चित तौर पर बढ़ा होगा। नवीन के अलावा सचिन तंवर और असलम ईनामदार भी कमाल कर सकते हैं। कप्तान पवन सेहरावत भी चाहेंगे कि इस मैच में जरूर कमबैक किया जाए। ओवरऑल नवीन कुमार के इर्द-गिर्द ही पूरा रेडिंग डिपार्टमेंट रह सकता है।
डिफेंस में नितेश, सुरजीत और प्रवेश भैंसवाल के ऊपर रहेंगी निगाहें
नितेश कुमार ने अभी तक के मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिस तरह से उन्होंने एंकल होल्ड और बैकहोल्ड किया है, उससे पता चलता है कि वो फॉर्म में हैं। इसके अलावा सुरजीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। विशाल भारद्वाज भी सेमीफाइनल मैच में हाई-फाइव लगाकर फॉर्म में आने के संकेत दे चुके हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि सुनील कुमार को स्टार्टिंग सेवन में जगह दी जाती है या नहीं। डिफेंस अभी तक भारत का उतना अच्छा नहीं खेला है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
फाइनल मैच के लिए मेंस टीम की संभावित स्टार्टिंग सेवन
पवन सेहरावत (कप्तान), असलम ईनामदार, नवीन कुमार, सुरजीत सिंह, प्रवेश भैंसवाल, नितेश कुमार और विशाल भारद्वाज।
वुमेंस टीम के सामने एक बार फिर चाइनीज ताइपे की चुनौती
भारतीय महिला टीम ने ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेले जिसमें से दो मैच जीते और एक मुकाबला टाई रहा। जिस एक टीम से उनका मैच टाई रहा, वही टीम अब फाइनल में भी उनके सामने होगी। चाइनीज ताइपे ने पहले मैच में वुमेंस टीम को कड़ी टक्कर दी थी और स्कोर 34-34 से बराबर रहा था। अब चाइनीज ताइपे ने फाइनल में भी जगह बना ली है। उन्होंने गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही ईरान को हरा दिया और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चाइनीज ताइपे की टीम कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में वुमेंस टीम को इस बार पूरी तरह से तैयार रहना होगा।
भारतीय टीम को डिफेंस करना होगा मजबूत
चाइनीज ताइपे ने भारत के खिलाफ पहले मैच में एक जबरदस्त रणनीति अपनाई थी। उनकी टीम की रेडर लगातार बोनस लेकर आती थीं और टच प्वॉइंट की कोशिश नहीं करती थीं। उन्होंने बोनस के जरिए ही 10 से ज्यादा प्वॉइंट ले लिए थे। टीम इंडिया को इस बार आसानी से बोनस नहीं देना है। अगर रेडर बोनस के लिए जाए तो उस पर दबाव बनाना होगा। वहीं डिफेंस को और दमखम दिखाना होगा। कप्तान ऋतु नेगी और प्रियंका पलानिया जब तक टैकल नहीं करेंगी, रेडर्स पर दबाव नहीं बनेगा। इसी वजह से टीम इंडिया को अपने डिफेंस पर काफी ध्यान देने की जरूरत है। रेडिंग में पूजा हथवाला, पुष्पा राणा और निधि शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।
फाइनल मैच के लिए भारतीय महिला टीम की संभावित स्टार्टिंग सेवन
रितु नेगी (कप्तान), साक्षी कुमारी, पुष्पा राना, निधि शर्मा, ज्योति, पूजा हथवाला और प्रियंका पलानिया।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात