Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के मुकाबले कब, कहां और कैसे देखें?

Published at :October 2, 2023 at 6:03 PM
Modified at :October 2, 2023 at 6:03 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


टीम इंडिया मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार है।

भारतीय मेंस कबड्डी टीम एक और एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछली बार टीम गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई थी और ये एक बड़ा झटका था। टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी लेकिन इस बार भारतीय कबड्डी टीम उस निराशा को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रचना चाहेगी। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं।

पवन सेहरावत की अगुवाई में एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया है। पवन सेहरावात की कप्तानी में ही इस साल भारतीय टीम ने Asian Kabaddi Championship को जीता था और इसके अलावा Pro Kabaddi League में उन्हें बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स को पीकेएल का टाइटल जिताने वाले संजीव बालियान को टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

भारतीय टीम ने अभी तक 1990 से लेकर 2014 तक एशियाई खेलों में 7 बार गोल्ड मेडल जीता है। 2018 पहला मौका था जब भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम हुई थी और टीम को कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा था। इसी वजह से पवन और टीम से उम्मीद की जा रही है कि वो 9 साल बाद एक बार फिर भारतीय कबड्डी टीम को गोल्ड मेडल जिताएंगे।

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय मेंस टीम को ग्रुप ए में बांग्लादेश, चीनी ताइपे, थाईलैंड और जापान के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय मेंस टीम के मुकाबले आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

Asian Games 2023 में भारतीय मेंस कबड्डी टीम के मुकाबले कब होंगे ?

भारतीय मेंस कबड्डी टीम को लीग स्टेज में अपने 4 मुकाबले तीन दिन में खेलने हैं। 3 और 4 अक्टूबर को भारतीय टीम को एक मैच खेलना है। 5 अक्टूबर को भारत को दो मैच खेलने हैं। भारत का पहला मैच बांग्लादेश, दूसरा मुकाबला थाईलैंड, तीसरा मैच चीनी ताइपे और आखिरी लीग स्टेज मैच जापान के खिलाफ होगा।

भारतीय मेंस कबड्डी टीम के मुकाबले टीवी पर कहां देखें ?

एशियन गेम्स 2023 में कबड्डी के मैचों का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भारतीय मेंस कबड्डी टीम के मुकाबले ऑनलाइन कहां देखें ?

अगर आपके पास टीवी नहीं है और आप मोबाइल पर मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर सोनी लिव एप पर मैचों का आनंद उठा सकते हैं।

Latest News
Advertisement