Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

AUS vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 18, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :October 20, 2023 at 1:36 AM
Modified at :October 20, 2023 at 1:36 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


AUS vs PAK के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

पिछले कुछ मैचों में कुछ बड़े उलटफेरों के बाद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का ग्रुप स्टेज और अधिक दिलचस्प और रोमांचक भरा हो गया है। अब यहां से हर एक टीम के लिए अपने सभी मैच जीतना जरूरी हो गया है। ऐसे में आने वाला मैच दो मजबूत टीमों के लिए और भी अहम है।

विश्व कप 2023 के 18वें मैच में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और 1992 विश्व कप चैंपियन पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीन में से दो मैच हारे हैं, जबकि पाकिस्तान को 3 में से एक मैच में हार मिली है। यह दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेगी।

AUS vs PAK: मैच डिटेल्स

मैच: ऑस्ट्रेलिया (AUS) बनाम पाकिस्तान (PAK), मैच 18, ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023

मैच की तारीख: 20 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार)

समय: दोपहर 2:00 बजे प्रथम

स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

AUS vs PAK: हेड-टू-हेड

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 107 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 69 जीत के साथ काफी आगे है, पाकिस्तान ने मात्र 34 मैच जीते हैं। जबकि तीन मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।

AUS vs PAK: मौसम रिपोर्ट

शुक्रवार को बेंगलुरु में बारिश की कोई संभावना नहीं है और अधिकतम तापमान  29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं नमी का स्तर 51 प्रतिशत रहेगा और हवा की गति 16 किमी/घंटा होगी।

AUS vs PAK: पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी अनुकूल है। इस पिच पर खूब सारे रन बनते हैं, इसलिए संभावना है कि कल के मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला होगा। तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी, लेकिन छोटी बाउंड्री होने के चलते उन्हें भी संघर्ष करना पड़ेगा। यह एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर मैच होने की उम्मीद है।

AUS vs PAK: संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

AUS vs PAK मैच की Dream11:

AUS vs PAK Dream11 CWC 2023 Team 2
AUS vs PAK Dream11

विकेटकीपर: Mohammad Rizwan

बल्लेबाज: David Warner, Steve Smith, Babar Azam, Mitchell Marsh, Abdullah Shafique

ऑलराउंडर: Glenn Maxwell, Ifthikhar Ahmed, Mohammad Nawaz

गेंदबाज: Mitchell Starc, Adam Zampa

कप्तान की पहली पसंद: David Warner || कप्तान दूसरी पसंद: Mitchell Marsh

उप-कप्तान पहली पसंद: Babar Azam || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Mohammad Rizwan

AUS vs PAK: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

कल हमें दो बढ़िया टीमों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिलेगा, दोनों ही टीमें प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। इन दोनों ही टीमों के पास बढ़िया गेंदबाजी लाइनअप है, इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाजों की भी कमी नहीं है। जिस वजह से हमें एक हाई-वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। लेकिन पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी फिट नहीं है, जिस वजह से हमारी प्रिडिक्शन है कि कल के मैच में ऑस्ट्रेलिया जीतेगी।

Latest News
Advertisement