Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

AUS vs SL Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 14, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :October 16, 2023 at 12:00 PM
Modified at :October 16, 2023 at 3:01 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


AUS vs SL के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं और अब तक लगातार दोनों मुकाबले हारकर आ रहीं हैं।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 134 रनों से हार मिली थी। इसके अलावा, श्रीलंका को उसके पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से और दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे शानदार बल्लेबाजों का अच्छे फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को भी अपना पूरा जोर लगाना होगा। दूसरी ओर श्रीलंका को अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान देना होगा। क्योंकि वह अब तक किसी भी मैच में पिच के अनुसार अच्छी गेंदबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके हैं। हालांकि, लखनऊ की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को विशेष प्रदर्शन करना होगा।

AUS vs SL: मैच डिटेल्स

मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, विश्व कप 2023 का 14वाँ मैच

मैच की तारीख: 16 अक्टूबर, 2023

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 02:00 बजे से

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ

AUS vs SL: हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे विश्व कप इतिहास में अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 2 मैचों में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है। इसके अलावा एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है।

AUS vs SL: मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैच के दौरान अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। बारिश की संभावना बहुत कम मात्र 1 प्रतिशत है। इसके अलावा, नामी 45% तक रहेगी।

AUS vs SL: पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। इसीलिए इस मैच में यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 250 से अधिक का भी स्कोर करती है तो वह मैच में कुछ बड़ा कर सकती है। आँकड़े बताते हैं कि इस पिच पर बड़ा टारगेट चेज करना आसान नहीं होगा। क्योंकि यहाँ पर पहली पारी का औसत स्कोर 250 और दूसरी पारी का औसत स्कोर मात्र 213 है।

AUS vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हैजलवुड, एडम ज़म्पा।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षणा, लहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका।

AUS vs SL मैच की Dream11:

विकेटकीपर: Kusal Mendis (c), Sadeera Samarawickrama

बल्लेबाज: David Warner, Steve Smith, Charith Asalanka, Mitchell Marsh

ऑलराउंडर: Glenn Maxwell, Dunith Wellalage, Dhananjaya De Silva

गेंदबाज: Mitchell Starc, Josh Hazlewood

कप्तान की पहली पसंद: Glenn Maxwell || कप्तान दूसरी पसंद: Kusal Mendis

उप-कप्तान पहली पसंद: Dhanajaya De Silva || उप-कप्तान दूसरी पसंद: David Warner

AUS vs SL: Dream 11 Prediction - कौन जीतेगा यह मुकाबला?

मजबूती और प्रदर्शन के आधार पर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के मुकाबले हमेशा से काफी आगे रही है। लेकिन फिर भी लखनऊ की पिच पर श्रीलंकाई टीम उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती है। फिर भी हम ऑस्ट्रेलिया के जीत की भविष्यवाणी करते हैं।

Latest News
Advertisement