Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप छह बल्लेबाज जिन्होंने World Cup में सफल रन चेज के दौरान खेली है सबसे बड़ी पारी

Published at :October 13, 2023 at 10:35 PM
Modified at :October 13, 2023 at 10:35 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इन बल्लेबाजों का विश्व कप में क्लास देखने को मिला है।

वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 9वाँ मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 84 गेंद पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली और कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

रोहित शर्मा की 131 रनों की पारी की बदौलत भारत ने विश्व कप इतिहास में अपना चौथा सबसे बड़ा रन चेज किया है। इतना ही नहीं, रोहित ने विश्व कप में सफल रन चेज के दौरान भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (127*) को पीछे छोड़ा है।

हालांकि, वनडे विश्व कप इतिहास में सफल रन चेज के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में रोहित शर्मा 5वें स्थान पर हैं। मजेदार बात यह है कि, इस मामले में टॉप 5 में से 3 बल्लेबाजों ने इसी विश्व कप संस्करण में अपना नाम इस सूची में दर्ज कराया है। अब हम आपको World Cup में सफल रन चेज के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों की जानकारी देने जा रहे हैं।

इन बल्लेबाजों ने ODI World Cup में सफल रन चेज के दौरान खेली है बड़ी पारी:

6. Sachin Tendulkar - 127* vs Kenya, Cuttak, World Cup 1996:

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 1996 में केन्या के खिलाफ कटक में खेले गए मुकाबले में 138 गेंदों पर 127* रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उस मुक़ाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे और भारत को 49 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

5. Rohit Sharma - 131 Runs vs Afghanistan, Delhi, World Cup 2023*:

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 84 गेंदों पर 131 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस मैच में अफगानिस्तान ने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 35 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर ही चेज कर लिया।

4. Mohammad Rizwan - 131* vs Sri Lanka, Hyderabad, World Cup 2023:

पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 121 गेंदों पर 131* रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कराया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने 345 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर चेज कर लिया था। रिजवान को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

3. Stephen Fleming - 134* vs SA, Johannesburg, World Cup 2003:

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने विश्व कप 2003 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए मुकाबले में 132 गेंदों पर 134* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इस मैच में न्यूजीलैंड को DLS मेथड के जरिए 39 ओवरों में 226 रन बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 13 गेंद शेष रहते हुए मात्र 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।

2. Lahiru Thirimanne - 139* vs England, Wellington, World Cup 2015:

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज लहिरू थिरिमन्ने ने विश्व कप 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए मुकाबले में 143 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत मिली थी। हालांकि, इस मैच में कुमार संगकारा को 86 गेंदों पर 117* रनों की बेहतरीन पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

1. Devon Conway - 152* vs England, Ahamadabad, World Cup 2023*:

न्यूजीलैंड कर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में 121 गेंदों पर 152* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाने में मदद की थी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 36.2 ओवरों में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। हालांकि, इस मैच में युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को एक विकेट चटकाने और 96 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Latest News
Advertisement