Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप सात बल्लेबाज जिन्होंने अपने बर्थडे पर वनडे क्रिकेट में लगाया है शतक

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 5, 2023 at 11:39 PM
Modified at :November 5, 2023 at 11:39 PM
Post Featured

इस सूची में तीन भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद है।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 05 नवम्बर 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाते हुए विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 121 गेंदों पर 101* रनों की नाबाद पारी खेली है। बता दें कि, कोहली अब 7वें ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा है।

हालांकि, वनडे विश्व कप इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने अपने बर्थडे पर शतकीय पारी खेली है। इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज रॉस टेलर ने 2011 के विश्व कप में और 2023 के विश्व कप में मिशेल मार्श यह कारनामा कर चुके हैं। यानी कोहली विश्व कप में जन्मदिन पर शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। फिलहाल, यहां हम आपको उन 7 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने बर्थडे पर वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा है।

इन बल्लेबाजों ने अपने बर्थडे पर वनडे में बनाया है शतक:

1. Vinod Kambli (IND) (21st Birthday) - 100* vs England, Jaipur 1993:

भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने 1993 में अपने 21वें जन्मदिन पर इंग्लैंड के खिलाफ जयपुर में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने उसे मुकाबले में 149 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 100* रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, उनकी यह पारी भारत को जीत दिलाने में मदद नहीं कर सकी थी और इंग्लैंड को4 विकेट से जीत मिली थी।

2. Sachin Tendulkar (IND) (25th Birthday) - 134 vs Australia, Sharjah 1998:

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1998 में अपने 25वें जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था। उन्होंने उस मुकाबले में 131 गेंद पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपने जन्मदिन को यादगार बनाया था। भारतीय टीम को उसे मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत भी मिली थी।

3.Sanath Jayasuriya (SL) (39th Birthday) - 130 vs Bangladesh, Karachi 2008:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या ने 2008 में अपने 39वें जन्मदिन पर बांग्लादेश के खिलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में 88 गेंद पर 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 16 चौके और 6 छक्के भी लगाए थे। उस मुकाबले में श्रीलंका को 158 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई थी।

4. Ross Taylor (NZ) (37th Birthday) - 131* vs Pakistan, Pallekele 2011:

न्यूजीलैंड के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज रॉस टेलर पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने बर्थडे पर किसी वनडे विश्व कप मुकाबले में शतक जड़ा था। हालांकि, अब मिशेल मार्श ने भी यह कारनामा कर दिया है। टेलर ने विश्व कप 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में 124 गेंदों पर 131* रनों की शानदार पारी खेलकर अपने 27वें जन्मदिन को यादगार बनाया था। इस मुकाबले में कीवी टीम को 110 रनों से बड़ी जीत भी हासिल हुई थी।

5. Tom Latham (NZ) (30th Birthday) - 140* vs Netherlands, Hamilton 2022:

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 2022 में अपने 30वां जन्मदिन एक खास अंदाज में मनाया था। उन्होंने हैमिल्टन में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में शतक जड़ा था। उस मुकाबले में लैथम ने 123 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने 118 रनों के शानदार अंतर से शानदार जीत हासिल की।

6. Mitchell Marsh (AUS) (32nd Birthday) - 121 vs Pakistan, World Cup 2023*:

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और विश्व कप 2023 में अपनी टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ रहे मिशेल मार्श 20 अक्टूबर 2023 को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में मार्श ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और 9 चौकों की मदद से 121 रनों की शानदार पारी खेली है।

7. Virat Kohli (IND) (35th Birthday) – 101* vs South Africa, World Cup 2023*:

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 05 नवम्बर 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाते हुए विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 101* रनों की नाबाद पारी खेली है।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement