अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

इस सूची में तीन भारतीय बल्लेबाज भी मौजूद है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। आज तक कोई भी बल्लेबाज उनके इस महारिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सका है। इतना ही नहीं, तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार 50+ (शतक+अर्धशतक) रनों की पारियां खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है और अन्य सभी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं हैं।
यदि हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची देखें तो उसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय है और वह नाम विराट कोहली का है। हालांकि, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में तेंदुलकर से 30 अर्धशतक दूर हैं। तो आइए जानते हैं उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।
इन बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक:
10. Brian Lara (WI) - 111 अर्धशतक:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10 में स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 430 मुकाबले खेले थे, जिसकी 521 पारियों में उन्होंने कुल 22,358 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 111 अर्धशतक भी जड़े थे।
9. Shivnarine Chanderpaul (WI) - 125 अर्धशतक:
पूर्व कैरिबियाई दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने 1994 से लेकर 2015 तक कुल 454 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने 553 पारियों में कुल 20,988 रन बनाए थे, जिसमें 125 अर्धशतक भी शामिल थे।
8. Inzmam-Ul-Haq (PAK) - 129 अर्धशतक:
पाकिस्तान के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा एशिया XI और आईसीसी XI की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1991 से लेकर 2007 तक 499 मुकाबलों की 551 पारियों में कुल 20,580 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 129 अर्धशतक भी निकले थे।
7. Virat Kohli (IND) - 134 अर्धशतक:
वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय भारत के विराट कोहली ने अपना करियर 2008 में शुरू किया था और 21 अक्टूबर 2023 तक वह कुल 511 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 567 पारियों में कुल 26,026 रन बनाए हैं, जिसमें 134 अर्धशतक भी शामिल है। यह भी बता दें कि, कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर भी हैं।
6. Mahela Jayawardene (SL) - 136 अर्धशतक:
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने 1997 से लेकर 2015 तक के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में श्रीलंका के अलावा एशिया XI की टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने करियर में 652 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 725 पारियों में कुल 25,957 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 136 अर्धशतक भी लगाए थे।
5. Rahul Dravid (IND) - 146 अर्धशतक:
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारत के अलावा एशिया 11 और आईसीसी 11 जैसी टीमों की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। द्रविड़ ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 1996 में शुरू किया था और 2012 तक उन्होंने 509 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 605 परियों में कुल 24,208 रन निकले थे। द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 146 अर्धशतक भी लगाए थे।
4. Ricky Ponting (AUS) - 146 अर्धशतक:
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के अलावा आईसीसी XI की ओर से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1992 से लेकर 2011 तक कुल मुकाबले 560 खेले थे। इस दौरान उन्होंने 668 पारियों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए थे, जिसमें 146 अर्धशतक भी शामिल थे।
3. Jacques Kallis (SA) - 149 अर्धशतक:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा अफ्रीका XI और आईसीसी XI के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर आ चुके हैं। उन्होंने 1995 से लेकर 2014 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 519 मुकाबले खेले थे, जिसकी 617 पारियों में उन्होंने कुल 25,534 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 149 अर्धशतक भी जड़े थे।
2. Kumar Sangakkara (SL) - 153 अर्धशतक:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ एशिया XI और आईसीसी XI की टीम से भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 1995 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था और 2015 तक उन्होंने कुल 594 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 666 पारियों में 28,816 रन बनाए, जिसमें 153 अर्धशतक भी शामिल थे।
1. Sachin Tendulkar (IND) - 164 अर्धशतक:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 1989 से लेकर 2013 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 664 मैचों की 782 पारियों में कुल 34,357 रन बनाए थे, जिसमें 164 अर्धशतक भी शामिल थे। यह भी बता दें कि, तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक (100) शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)