Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने ODI क्रिकेट में रन चेज के दौरान बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :October 10, 2023 at 7:12 PM
Modified at :October 10, 2023 at 7:12 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में मौजूद पांच में से तीन भारतीय खिलाड़ी हैं।

वनडे (ODI) क्रिकेट इतिहास में कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने रन चेज के दौरान कई बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। हाल ही में विश्व कप 2023 के 5वें मुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज के दौरान 85 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

इसी के साथ, विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट इतिहास में सफल रन चेज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइए अब हम आपको बताते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज के दौरान सबसे अधिक रन बनाए हैं।

इन पांच बल्लेबाजों ने सफल रन चेज के दौरान ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

5. Jacques Kallis (South Africa) - 3950 Runs:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अपने वनडे करियर में 11 हजार से भी अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट के 100 पारियों में सफल रन चेज के दौरान 3950 रन बनाए थे। यानी जब उन्हें रन चेज करते हुए बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो 100मैचों में उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली थी।

4. Rohit Sharma (India) - 3983 Runs:

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में कई सारी ऐसी बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं, जिसके चलते भारतीय टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई है। रोहित ने अपने वनडे करियर में अब तक सफल रन चेज के दौरान 89 पारियों में 63.22 की औसत से कुल 3983 रन बनाए हैं।

3. Ricky Ponting (Australia) - 4186 Runs:

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में रन चेंज करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, ओवरऑल लिस्ट में वह तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में सफल रन चेज के दौरान 104 पारियों में 57.34 की औसत से 4186 रन बनाए थे।

2. Sachin Tendulkar (India) - 5490 Runs:

पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप 2023 से पहले वनडे क्रिकेट में रन चीज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि, अब उनके रिकॉर्ड को विराट कोहली ने तोड़ दिया है। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में सफल रन चेज के दौरान 124 पारियों में 55.45 की औसत से 5490 रन बनाए थे।

1. Virat Kohli (India) - 5517 Runs*:

वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में रन चेंज के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में 85 रनों की पारी खेलकर तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने सफल रन चेज के दौरान 92 पारियों में 88.98 की औसत से कुल 5517 रन बनाए हैं। आगे इन आंकडों में और भी इजाफा होने वाला है।

Latest News
Advertisement