Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

वनडे क्रिकेट में इन टॉप बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 150+ रन

Published at :October 21, 2023 at 1:17 AM
Modified at :October 21, 2023 at 1:17 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


इस सूची में तीन भारतीय बल्लेबाज मौजूद है।

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की बड़ी पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर में 7वीं बार और वनडे वर्ल्ड कप करियर में तीसरी बार 150+ रनों की पारी खेलने का कारनामा किया है। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने विश्व कप इतिहास में तीन बार 150+ रनों की पारियाँ खेली है। अन्य कोई भी बल्लेबाज एक से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है।

बता दें कि, डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मिशेल मार्श (121) के साथ मिलकर 259 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। आज हम आपको यहां पर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150+ रनों की पारियां खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इन बल्लेबाजों ने वनडे में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाए हैं:

5. Chris Gayle (WI) - 5 बार:

Chris Gayle
Chris Gayle (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने 301 मैचों के वनडे करियर में कुल 5 बार 150+ रनों की पारियां खेली थी। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 है, जो उन्होंने विश्व कप 2015 में जिंबॉब्वे के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में बनाया था।

4. Virat Kohli (IND) - 5 बार:

Virat Kohli century, ICC Cricket World Cup 2023
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

वर्तमान समय में वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार भारत के अनुभवी विराट कोहली 285 वनडे मैचों में 5 बार 150+ रनों की पारियां खेल चुके हैं। कोहली का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 2012 में मीरपुर में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में बनाया था।

3. Sachin Tendulkar (IND) - 5 बार:

Sachin Tendulkar

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 463 मैचों के वनडे करियर में कुल 5 बार 150+ रनों की पारियां खेली थी। वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन का इस फॉर्मेट में सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* है, जो उन्होंने फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में बनाया था। यह भी बता दे कि वह वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।

2. David Warner (AUS) - 7 बार:

David Warner
David Warner. (Image Source : Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार 150+ रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 163 रनों की पारी खेली। उन्होंने 154 मैचों के अब तक के अपने वनडे करियर में 7वीं बार 150+ रनों की पारी खेलने का कारनामा किया। बता दें कि, वार्नर का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 है, जो उन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में बनाया था।

1. Rohit Sharma (IND) - 8 बार:

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक बार 150+ रनों की पारियां खेलने का रिकॉर्ड भारत के अनुभवी बल्लेबाज एवं वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। शर्मा ने अपने 255 मैचों के अब तक के वनडे करियर में कुल 8 बार 150+ रनों की पारियां खेली हैं। यह भी बता दें कि, उनके नाम 3 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 है, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में बनाया था।

Latest News
Advertisement