टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

इन खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन का परचम लहराया है।
लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी यह भली-भांति जानते होंगे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। अब तक कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकार्ड को नहीं तोड़ सका है। लेकिन कई सारे लोग यह मानते हैं कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय विराट कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
जहां एक ओर सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने अब तक 78 शतक जड़े हैं। यानी कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में होने स्थान पर पहुंचने के लिए 23 शतकों की आवश्यकता है। बहरहाल, यहां हम आपको उन टॉप दस बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं।
इन बल्लेबाजों के नाम है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:
10. Rahul Dravid (IND) - 48 शतक:
क्रिकेट की दुनिया में 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के अलावा एशिया XI और आईसीसी XI जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1996 से लेकर 2012 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 509 मुकाबले खेले थे, जिसकी 605 पारियों में उन्होंने कुल 24,208 रन बनाए थे, जिसमें 48 शतक भी शामिल थे।
9. David Warner (AUS) - 48 शतक:
वर्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय अनुभवी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आते हैं। उन्होंने 2009 से लेकर 5 नवंबर 2023 तक कुल 365 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 453 पारियों में उनके बल्ले से कुल 18,206 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 48 शतक भी लगाए हैं।
8. Brian Lara (WI) - 53 शतक:
पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज के अलावा आईसीसी XI का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1990 से लेकर 2007 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 430 मुकाबले खेले थे, जिसकी 521 पारियों में उन्होंने कुल 22,358 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक भी निकले थे।
7. Mahela Jayawardene (SL) - 54 शतक:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एशिया XI का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1997 से लेकर 2015 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 652 मुकाबले खेले थे, जिसकी 725 पारियों में उन्होंने कुल 25,957 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 54 शतक भी लगाए थे।
6. Hashim Amla (SA) - 55 शतक:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बेहतरीन सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा आईसीसी वर्ल्ड XI का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2004 से लेकर 2019 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 394 मुकाबले खेले थे, जिसकी 437 पारियों में उन्होंने कुल 18,672 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 55 शतक भी जड़े थे।
5. Jacques Kallis (SA)- 62 शतक:
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के अलावा आईसीसी XI और अफ्रीका XI जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 1995 से लेकर 2014 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 594 मुकाबले खेले थे, जिसकी 666 पारियों में उन्होंने कुल 28,016 रन बनाए थे, जिसमें 62 शतक शामिल थे
4. Kumar Sangakkara (SL) - 63 शतक:
पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के अलावा आईसीसी XI और एशिया XI जैसी टीमों का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2000 से लेकर 2015 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 594 मुकाबले खेले थे, जिसकी 666 पारियों में उन्होंने कुल 28,016 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 63 शतक भी निकले थे।
3. Ricky Ponting (AUS) - 71 शतक:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने राष्ट्रीय टीम के अलावा आईसीसी XI का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 1995 से लेकर 2012 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 560 मुकाबले खेले थे, जिसकी 668 पारियों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए थे, जिसमें 71 शतक भी शामिल थे।
2. Virat Kohli (IND) - 80 शतक:
वर्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने 2008 से लेकर 15 नवंबर 2023 तक कुल 517 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 571 पारियों में उनके बल्ले से कुल 26,478 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 80 शतक लगाए हैं।
1. Sachin Tendulkar (IND) - 100 शतक:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 1989 से लेकर 2012 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 664 मैचों की 782 पारियों में कुल 34,357 रन बनाए थे और 100 शतक जड़े थे।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी