WWE NXT चैंपियन Becky Lynch ने No Mercy 2023 में खुद को किया घायल, चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
बैकी लिंच को अब टेगन नॉक्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव करना है।
WWE की दिग्गज रेसलर बैकी लिंच (Becky Lynch) ने सितंबर के मध्य में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) को हराकर NXT महिला चैंपियनशिप जीता, इस जीत के साथ वो WWE इतिहास की छठी महिला ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गई। इसके बाद उन्होंने NXT नो मर्सी (No Mercy 2023) के मेन इवेंट में एक जबरदस्त मैच में NXT विमेंस टाइटल को टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ डिफेंड किया। बता दें दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) मैच हुआ था, जो काफी ब्रूटल रहा। इस मैच में बेकी की जीत हुई, लेकिन मैच के बाद कुछ रिपोर्ट्स आई जिसमें ये बताया गया की बेकी लिंच को बड़ी चोट लगी है।
इस रिपोर्ट के बाद बैकी लिंच ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जबरदस्त जीत के बाद बैकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच से जुड़ी तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने बैकस्टेज एरिया में खुद के लुक की फोटो डालने के साथ-साथ, टिफनी स्ट्रैटन के साथ हुए उनके खतरनाक मैच के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है। इसी बीच उन्होंने अपनी चोट भी सभी के साथ साझा की, लिंच ने कैप्शन द्वारा टिफनी द्वारा मिली टक्कर की सराहना की और अपनी चोट को लेकर भी बात की।
बैकी लिंच ने कहा "मैंने पिछले कुछ हफ्तों में NXT में जबरदस्त काम किया है। टिफनी स्ट्रैटन ने मुझे काफी कड़ी टक्कर दी। इस चीज़ के लिए मैं उन्हें सम्मान दूंगी। इस बार यह टिफनी के लिए सही समय नहीं था। इस मैच के दौरान मेरे हाथ में चोट लगी, जिसके चलते मुझे टांके आए।"
Becky Lynch की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
बैकी लिंच के NXT No Mercy 2023 में हुए इस ब्रूटल मैच के बाद कई लोग उन्हें लेकर चिंतित थे। इस बीच फाइटफुल सिलेक्ट (Fightful Select) ने अपनी रिपोर्ट में मौजूदा चैंपियन की चोट को लेकर सभी को बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, लिंच के हाथ में एक जगह घाव बन गया था और इसे बंद करने के लिए करीब 11 टांके लगाने पड़े। हालांकि, फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि बेकी की चोट गहरी नहीं है और वो जल्द ठीक हो जाएंगी।
बता दें कि WWE Raw के अगले एपिसोड में टेगन नॉक्स के खिलाफ वो अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। पिछले हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में नॉक्स ने नटालिया को हराकर टाइटल मैच हासिल किया था। अब देखना होगा कि Raw में होने वाले चैंपियनशिप मैच में नॉक्स सभी को चौंकाते हुए टाइटल जीतने में सफल रहती हैं, या फिर बैकी चैंपियनशिप रिटेन करती हैं। आप इस मैच को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा कर सकते हैं।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा