टॉप भारतीय गेंदबाज जिनके नाम दर्ज है World Cup में सबसे बढ़िया गेंदबाजी आंकड़े
इस सूची में मौजूद केवल एक गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय सक्रिय है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत अकेले विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। यहाँ पर चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ जैसी पिचों पर गेंदबाजों का खूब बोलबाला रहेगा और वहाँ पर बल्लेबाजों को खेलने में थोड़ी परेशानी होगी।
विश्व कप इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा हैं। वह इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी विश्व कप मैच की एक पारी में 6 विकेट चटकाए हैं। यहां पर हम आपको भारत के लिए विश्व कप में सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉप 6 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों के नाम World Cup में सबसे बढ़िया गेंदबाजी आंकड़े दर्ज है:
6. Mohammed Shami - 5/69 vs England (2019):
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए एक मुकाबले में 69 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे और भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
5. Kapil Dev - 5/43 vs Australia (1983):
भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने विश्व कप 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए एक मुकाबले में अपने 12 ओवरों के स्पैल में 43 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 320 रन बनाए थे और भारत को 162 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
4. Yuvraj Singh - 5/31 vs Ireland (2011):
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भारतीय सरजमीं पर विश्व कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2011 में आयरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए एक मुकाबले में 31 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते आयरिश टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को 5 विकेट से जीत मिली थी।
3. Robin Singh - 5/31 vs Sri Lanka (1999):
भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोबिन सिंह ने विश्व कप 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए एक मुकाबले में 31 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरव गांगुली की 183 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम मात्र 216 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत ने 157 रनों से जीत हासिल की थी।
2. Venkatesh Prasad - 5/27 vs Pakistan (1999):
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने विश्व कप 1999 में मैनचेस्टर में खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 27 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने 227 रनों के मामूली स्कोर को डिफेंड किया था और 43 रनों से जीत हासिल की थी।
1. Ashish Nehra - 6/23 vs England (2003):
वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए एक मुकाबले में अपने 10 ओवरों के स्पेल में मात्र 23 रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के चलते भारत ने 250 का स्कोर डिफेंड किया था और 82 रनों से जीत हासिल की थी।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात