IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले लगेगा जश्न का तड़का, बॉलीवुड सितारे बिखेरेंगे जादू
बीसीसीआई ने अहमदाबाद में IND vs PAK भिड़ंत के प्री-मैच समारोह में प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की घोषणा कर दी है।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सबसे बड़े मुकाबले (IND vs PAK) के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है। भारतीय टीम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है। पिछली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों का मुकाबला टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ था, जहाँ 90 हजार से भी अधिक दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।
हालाँकि, इस बार दर्शकों की संख्या और भी ज्यादे होगी, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम अहमदाबाद में लगभग 1 लाख 30 हजार दर्शकों के उपस्थित होने की उम्मीद है। बता दें कि, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए बीसीसीआई ने मैच से पहले एक म्यूजिकल इवेंट करने का फैसला किया है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने उन कलाकारों की एक सूची भी जारी की जो अहमदाबाद के स्टेडियम में "म्यूजिकल ओडिसी" नामक म्यूजिकल इवेंट में परफॉर्म करेंगे।
IND vs PAK: प्री-मैच सेरेमनी में अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन करेंगे परफॉर्म:
क्रिकेट के मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला किसी जंग से काम नहीं होता है और दोनों देश के फैंस किसी भी हाल में इस मुकाबले में अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, विश्व कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 से लेकर अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को सभी मैचों में जीत हासिल हुई है। दोनों ही टीम में 14 अक्टूबर को विश्व कप में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को और भी अधिक दिलचस्प बनाने के लिए प्री-मैच सेरेमनी में कुछ बड़े भारतीय सितारे भी मौजूद रहेंगे।
बीसीसीआई द्वारा अपने X अकॉउंट पर किए गए ट्वीट के मुताबिक इस इवेंट में मशहूर बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ, गायक और संगीतकार शंकर महादेवन भी इस कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म करेंगे। बता दें कि, महादेवन आईसीसी विश्व कप 2011 के ऑफिशियल एंथम के निर्देशक और संगीतकार भी रह चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शकों को सुबह 10 बजे से स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा, जबकि म्यूजिक इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। स्टेडियम में दर्शकों को केवल अपने मोबाइल, पर्स, टोपी और दवाएं ले जाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही साथ, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दौरान गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दर्शकों के लिए पानी और मेडिकल सुविधाएं मुफ्त रहेंगी।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन