Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

David Warner ने 22वां वनडे शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Published at :October 26, 2023 at 2:05 AM
Modified at :October 26, 2023 at 2:05 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


David Warner ने विश्व कप 2023 में लगातार अपना दूसरा शतक लगाया।

विश्व कप (World Cup 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 400 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 93 गेंदों पर 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 22वां और विश्व कप करियर का छठा शतक रहा। डच टीम के खिलाफ शतक जड़ने के साथ उन्होंने 3 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

यदि डेविड वार्नर के विश्व कप 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मुकाबलों में 66.40 की औसत से कुल 332 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा, यदि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले तक वॉर्नर के ओवरऑल विश्व कप करियर की बात करें तो उन्होंने 23 मुकाबलों में 63.04 की औसत से 1324 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर David Warner ने बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड:

1. डेविड वार्नर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का छठा शतक जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने विश्व कप में 5-5 शतक जड़े हैं। सोलंकी इस मामले में 7 शतकों के साथ भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर है।

2. डेविड वार्नर ने 153वें पारी में अपने वनडे करियर का 22वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 22 शतक जड़ने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (186 पारियों में) और भारत के रोहित शर्मा (188 पारियों में) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गए। हालांकि, इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (126 पारियों में) का नाम पहले स्थान पर और भारत के विराट कोहली (143 पारियों में) का नाम दूसरे स्थान पर है।

3. वॉर्नर ने विश्व कप 2023 में लगातार दो मुकाबलों में शतक जड़ा है। इस मुकाबले से ठीक पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़ा था। इसी के साथ वह लगातार 2 विश्व कप मैचों में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खास सूची में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। वॉर्नर के अलावा, मार्क वॉ (1996 में), रिकी पोंटिंग (2003-2007 में) और मैथ्यू हेडन (2007 में) ने लगातार दो विश्व कप मैचों में शतक लगा चुके हैं।

Latest News
Advertisement