AUS vs PAK: चिन्नास्वामी में David Warner ने बल्ले से मचाया गदर, गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त, विराट कोहली की कर ली बराबरी

विश्व कप में वॉर्नर ने अपना पांचवा शतक हासिल किया।
चिन्नास्वामी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला चौके-छक्कों की बरसात कर रहा है। आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वॉर्नर, पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं। वॉर्नर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 85 गेंदों पर शतक ठोक डाला है। इस शतक के साथ ही उन्होंने ने एक खास मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पछाड़ दिया है।
David Warner ने गेंदबाजों पर बरपाया कहर
डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में शानदार लय में नजर आए। हालांकि, 10 रन पर वॉर्नर का एक कैच उसामा मीर ने छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए एक आतिशी पारी खेली।
बता दें कंगारू ओपनर ने मिशेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उनका बल्ला रूका नहीं और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए पावर हिट्स लगाना जारी रखा। मोहम्मद नवाज के ओवर में एक रन निकालकर वॉर्नर ने 85 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा किया।
गिलक्रिस्ट और हेडन को छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के खिलाफ एक तूफानी पारी खेलकर डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट के नाम विश्व कप में 1085 रन दर्ज थे। वहीं, हेडन के नाम 987 रन हैं। लेकिन अब वॉर्नर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं।
बता दें अब इस सूची में वॉर्नर से आगे केवल ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 1,743 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक
डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार अपना चौथा शतक बनाया है। इसके अलावा उन्होंने एक टीम के खिलाफ लगातार इतने शतक जड़ने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी भी कर ली है। उनसे पहले कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार शतक लगा चुके हैं। वहीं विश्व कप में वॉर्नर के बल्ले से निकली यह पांचवीं सेंचुरी है, इस शतक के साथ ही अब उन्होंने कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.