World Cup 2023 के बीच इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चोट के चलते Reece Topley हुए टूर्नामेंट से बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में रीस टॉप्ली के बांए हाथ में चोट लग गई थी।
विश्व कप (World Cup 2023) में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शुरुआती 4 मैचों में तीन हार झेलने के बाद अब उनके लिए एक और बुरी खबर आई है। दरअसल, उनके तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली (Reece Topley) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर होना पड़ा है। रविवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।
गौरतलब हो कि, इंग्लैंड को मुम्बई में खेले गए विश्व कप मुकाबले में 229 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुक़ाबले मेंरीस टॉप्ली बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे थे, क्योंकि उन्हें पहली पहली पारी में खुद की गेंदबाजी के दौरान गेंद रोकते समय उंगली में चोट लग गई थी।
हालांकि, उँगली में चोट लगने के बाद उन्हें इलाज की जरूरत पड़ी थी, जिसके बाद उन्हें कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। हालांकि, कुछ देर बाद वह गेंदबाजी करने के लिए वापस लौटे और 3-88 के आंकड़े के साथ अपना स्पेल समाप्त किया। लेकिन जब रन चेज के दौरान इंग्लैंड ने 9 विकेट खो दिए तब वह बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सके। बता दें कि, 29 वर्षीय तेज गेंदबाज 3 मैचों में 8 विकेट के साथ विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
ECB ने की रीस टॉप्ली के चोटिल होकर World Cup 2023 से बाहर होने की पुष्टि:
रविवार को ECB ने अपने एक बयान में कहा, "वानखेड़े स्टेडियम में मैच के बाद शनिवार को मुंबई में स्कैन से चोट की पूरी गंभीरता का पता चला। टॉप्ली अगले 24 घंटों में यूके लौट आएंगे। वह अपने पुनर्वास के संबंध में इंग्लैंड और सरे मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।"
हालांकि, यह माना जा रहा था कि विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जोफ्रा आर्चर उनकी जगह ले सकते हैं, लेकिन मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने यह साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज अभी कोहनी की चोट से वापसी कर रहे हैं और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। मॉट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलने और रीस टॉप्ली के चोटिल होकर बाहर होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि, "जोफ (जोफ्रा आर्चर) के चयन पर विचार नहीं किया जाएगा, वह इस अभियान के अंत में कोई भूमिका नहीं निभा पाएगा।"
हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रीस टॉप्ली के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन उन्होंने पहले ही कुछ खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा था, जिसमें डरहम के ब्राइडन कार्स का भी नाम शामिल है। फिलहाल, यह संभावना जताई जा रही है कि कार्स ही टॉप्ली की जगह ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड कर खिलाफ टी20 सीरीज में 4 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था।
हालांकि, संभावित रिप्लेसमेंट के बारे में पूछे जाने पर इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा: "हमें बैठना होगा और उस पर नजर डालनी होगी। हमें आगामी मैचों को देखना होगा। अगर कोई एक्स-फैक्टर खिलाड़ी है तो हम उस पर गौर कर सकते हैं, यही कारण है कि हम रिप्लेसमेंट और रिजर्व खिलाड़ियों का नाम नहीं बताना चाहते हैं। हम खुले दिमाग से सोचेंगे कि हम आगे किसके साथ जाने वाले हैं।"
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन