टॉप छह भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup में लगाया है सबसे तेज शतक
इन भारतीय बल्लेबाजों ने विश्व कप में अपनी बल्लबाजी का जोहर दिखाया है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को 8 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का 7वां शतक जड़ा। इसी के साथ वह विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर भी आ गए। इसके अलावा, मात्र 63 गेंदों में शतक जड़कर वह अब विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं। आइए अब हम आपको विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 6 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देते हैं।
इन बल्लेबाजों ने World Cup में लगाया है सबसे तेज शतक :
6. Shikhar Dhawan - 84 Balls:
भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने विश्व कप 2015 में आयरलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में 84 गेंद पर शक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 85 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इस मैच में भारत को 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल हुई थी।
5. Sachin Tendulkar - 84 Balls:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 1999 में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबले में 84 गेंद पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 101 गेंद पर 140* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे और उन्हें 94 रनों के अंतर से जीत हासिल हुई थी।
4. Virat Kohli - 83 Balls:
विराट कोहली ने विश्व कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए एक मुकाबले में 83 गेंद पर 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे और 97 रनों से जीत हासिल की थी। बता दें कि, इसी मुकाबले में सहवाग ने भी 175 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
3. Virender Sehwag - 81 Balls:
विश्व कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए जिस मुकाबले में कोहली ने 83 गेंद पर शतक जड़ा था, उसी मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने भी 81 गेंद पर शतक जड़ा था। उन्होंने इस मुकाबले में 140 गेंद पर 175 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
2. Kapil Dev - 72 Balls:
कपिल देव द्वारा 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स में खेली गई 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी भला किस भारतीय क्रिकेट प्रेमी को याद नहीं होगा। उन्होंने उस मैच में उतनी बड़ी पारी खेल कर अकेले दम पर भारत को जीत दिलाई थी। उस मुकाबले में कपिल देव ने मात्र 72 गेंद पर शतक जड़ा था, जिस रिकॉर्ड को अब रोहित शर्मा ने तोड़ दिया है।
1. Rohit Sharma - 63 Balls:
रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मात्र 63 गेंदों पर शतक जड़कर विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मुकाबले में 84 गेंद पर 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम को 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से आसान जीत हासिल हुई।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा