WWE Fastlane 2023: मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स

इस इवेंट में कई शानदार मैच हमें देखने को मिलेंगे।
फास्टलेन (Fastlane) 2023 WWE का आगामी प्रमुख लाइव इवेंट है। यह पहली बार है कि फास्टलेन अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का फास्टलेन 7 अक्टूबर, 2023 को इंडियानापोलिस, इंडियाना के गेनब्रिज फील्डहाउस से लाइव प्रसारित होने वाला है।
सितंबर 2016 के बाद से इंडियानापोलिस में आयोजित होने वाला यह पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है। WWE ने इस इवेंट के लिए पांच मैच बुक किए हैं, जिसमें तीन चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं। तो चलिए हम आपको इस इवेंट के मैच कार्ड और उनसे जुड़ी प्रिडिक्शन, साथ ही प्रसारण संबंधी जानकारियों के बारे में बताते हैं।
WWE Fastlane 2023 मैच कार्ड और प्रिडिक्शन
जॉन सीना और एलए नाइट बनाम द ब्लडलाइन (जिमी उसो और सोलो सिकोआ)
जिमी उसो ने जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ झगड़े की शुरुआत की, जिसके बाद सोलो सिकोआ, भी जीमी के साथ इस लड़ाई में शामिल हुए। सोलो और जिमी कई हफ्तों तक उनके साथ खिलवाड़ करते रहे, जिसके कारण सीना और स्टाइल्स ने जिमी और सोलो के खिलाफ एक मैच की मांग की। हालांकि, मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से ठीक पहले जिमी और स्टाइल्स ने सोलो पर बुरी तरह से हमला कर दिया और उन्हें मैच से पहले ही चोटिल कर दिया।
स्टाइल्स के चोटिल होने के बाद, जॉन सीना उनका सामना करने के लिए एक टैग टीम पार्टनर की तलाश में जुट गए। आखिरकार उनकी तलाश, उस समय पूरी हुई जब एलए नाइट ने जिमी और सोलो पर हमला करके उन्हें बचाया और खुद कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया। यानी की अब हमें सीना और नाइट के खिलाफ जिमी और सोलो की भिड़ंत देखने को मिलेगी। कयासों के मुताबिक, सीना और नाइट, जिमी उसो को पिन करके मैच जीतेंगे। जिसके बाद स्मैकडाउन के अगले सप्ताह के एपिसोड में ट्राइबल चीफ वापसी करके उनका हार पर बात करेंगे।
WWE महिला चैंपियनशिप- ट्रिपल थ्रेट मैच
IYO SKY ट्रिपल थ्रेट मैच में पूर्व चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और असुका के खिलाफ अपनी WWE महिला चैंपियनशिप का बचाव करती हुई नजर आएंगी। यह मैच काफी रोमांचक होगा, क्योंकि SKY के हाथों से चैंपियनशिप जाने का खतरा अधिक है। हालांकि, उम्मीद है कि IYO SKY बेली और डकोटा काई की मदद से असुका को पिन करके अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखेगी।
LWO (रे मिस्टीरियो और सैंटोस एस्कोबार) बनाम बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स- सिक्स मैन टैग टीम
बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने पिछले कुछ हफ्तों में LWO पर कई बार हमला किया। LWO उनके इस प्रकार के हमलों से परेशान हो गया और उन्होंने लैश्ले, फोर्ड और डॉकिन्स को फास्टलेन में उनका सामना करने की चुनौती दी। कयासों के मुताबिक बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच जीतेंगे। हालांकि, उनके बीच का ये झगड़ा जारी रहेगा क्योंकि लैश्ले आने वाले हफ्तों में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो को चुनौती दे सकते हैं।
अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप
जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। यह पहली बार है जब कोडी रोड्स अपनी वापसी के बाद टैग टीम चैंपियनशिप मैच लडेंगे, वहीं जिमी के बिना किसी और के साथ जे के लिए यह पहला टैग टीम चैंपियनशिप मैच है।
कयासों के मुताबिक, कोडी रोड्स और जे उसो टैग टीम चैंपियनशिप जीतेंगे। इस जीत के बाद वो ब्लडलाइन के साथ अपनी राइवलरी को फिर से शुरू कर सकते हैं। वहीं चैंपियनशिप हारने के बाद जजमेंट डे के भीतर भी तनाव पैदा हो सकता है और टीम के टूटने का खतरा बढ़ सकता है।
विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप- लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
सैथ "फ्रीकिन" रॉलिन्स लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ अपनी विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। इससे पहले पेबैक में उनका मैच हुआ था जहां सैथ रॉलिन्स ने सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया था। हालांकि मैच के बाद नाकामुरा ने रॉलिन्स पर हमला कर दिया था, जिसके कारण रॉलिन्स ने नाकामुरा को एक बार फिर चुनौती दी।
अटकलों के मुताबिक, यह मैच शो के मुख्य कार्यक्रम में आयोजित किया जा सकता है और इसमें क्रूरता का प्रदर्शन किया जा सकता है। सैथ रॉलिन्स अपने करियर को खतरे में डालकर कड़ी टक्कर के बाद चैंपियनशिप बरकरार रखेंगे। मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे और पहली बार विश्व हैवीवेट चैंपियन बनेंगे।
WWE Fastlane टेलीकास्ट डिटेल्स
WWE फास्टलेन (Fastlane) 2023 का भारत में रविवार 8 अक्टूबर, 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा। आप टीवी पर सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी प्रसारण चैनलों पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। जबकि इस पे-पर-व्यू को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए, इसे WWE नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं WWE सोनी टेन 3 पर विशेष रूप से हिंदी कमेंट्री स्ट्रीम किया जाता है, तो हिंदी भाषी लोग आसानी से इस रोमांचक इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी