Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

इस बार भी नहीं टूटेंगे ODI World Cup के ये पांच बड़े रिकॉर्ड! जानिए आखिर क्या है इनमें ऐसा

Published at :October 20, 2023 at 8:39 PM
Modified at :October 20, 2023 at 8:47 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


वैसे तो विश्व कप में कई बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं, लेकिन इन चुनिंदा रिकॉर्ड्स को तोड़ना काफी मुश्किल है।

विश्व कप (World Cup) इतिहास के कई सारे रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल दिखाई देता है। क्योंकि पहले के समय में कई सारे खिलाड़ियों ने 5 या 6 विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान समय में किसी भी खिलाड़ी का इतने लंबे समय तक करियर को खींचना और लगातार विश्व कप खेलना काफी मुश्किल है।

हालांकि, विश्व कप 2023 में शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम 2 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो 5वीं बार विश्व कप खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह कुछ ऑल टाइम रिकॉर्ड को तोड़ने से कोसों दूर हैं। सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रन सहित कई सारे रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन दिखाई देता है। यहां पर हम आपको ODI World Cup के ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन है।

World Cup के इन रिकॉर्ड को तोड़ना है लगभग नामुमकिन:

1. सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड:

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर के 45 मैचों की 44 पारियों में कुल 2278 रन बनाए थे। वर्तमान समय में सक्रिय बल्लेबाजों पर नजर डाला जाए तो विराट कोहली रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाजों ने 1200 से अधिक रन बनाए हैं और उन्हें तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगभग 1000 रनों की आवश्यकता है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी अनुचित नहीं होगा कि तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव है। क्योंकि शायद ये तीनों खिलाड़ी 2023 के इस विश्व कप में आखिरी बार खेलते हुए दिख रहे हैं।

2. ग्लेन मैक्ग्रा के सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड:

विश्व का इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर में कुल 71 विकेट चटकाए थे। वर्तमान समय में सक्रिय गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 54 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 18 विकेट की आवश्यकता है। अगले विश्व कप यानी 2027 तक स्टार्क की उम्र 37 वर्ष हो जाएगी और तब तक वह शायद वनडे क्रिकेट खेलने भी छोड़ देंगे। इसीलिए मैक्ग्रा का भी यह रिकॉर्ड अटूट रह सकता है।

3. कुमार संगकारा के बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड:

बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इतिहास में विकेट के पीछे से कुल 54 शिकार किए थे। यदि वर्तमान समय में सक्रिय विकेटकीपर्स की सूची देखी जाए तो उसमें बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम सबसे अधिक (30) शिकार करने के मामले में पहले स्थान पर हैं। हालांकि, मुशफिकुर को कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 25 शिकार की आवश्यकता है। इसीलिए, यह कहना बिल्कुल जायज है कि कुमार संगकारा का यह रिकॉर्ड अटूट रहेगा।

4. रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड:

बतौर कप्तान विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 29 मैचों में कप्तानी की थी। यदि वर्तमान समय में विश्व कप में सक्रिय कप्तानों पर नजर डाला जाए तो न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने बतौर कप्तान 11 मैच खेले हैं। फिलहाल वह चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं और वह यदि अगले संस्करण में भी न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हैं तो भी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।

5. सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड:

सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने विश्व कप करियर के 45 मैचों की 44 पारियों में 21 बार 50+ स्कोर बनाया है। यदि वर्तमान समय में सक्रिय खिलाड़ियों पर नजर डालें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 12 बार और रोहित शर्मा एवं विराट कोहली ने 11-11 बार 50+ स्कोर बनाया है। ये सभी खिलाड़ी अगले विश्व कप तक शायद वनडे क्रिकेट में सक्रिय ना रहें। इसीलिए, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सचिन का यह रिकॉर्ड अटूट रह जाएगा।

Latest News
Advertisement