World Cup 2023: IND vs AUS के मुकाबले में बने ये 11 बड़े रिकॉर्ड्स, विराट और जडेजा के नाम भी दर्ज हुई खास उपलब्धि
इस मैच में एक या दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड्स टूटे।
विश्व कप (World Cup 2023) का 5वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत को विकेट से जीत हासिल हुई। इस मैच में 85 रन बनाने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने कुछ शानदार रिकॉर्ड बनाए, जबकि कुछ ने शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया।
दरअसल, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 के स्कोर पर आलआउट हो गई। 40 सालों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज भारत के खिलाफ किसी विश्व कप मैच में एक अर्धशतक भी नहीं लगा सका। आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम 1983 के विश्व कप में ऐसा हुआ था।
हालांकि, भारतीय टीम ने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी खराब शुरुआत की थी। उन्होंने मात्र 2 के स्कोर पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गँवा दिए। वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत के टॉप 4 में से 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई। इस दौरान कोहली ने अर्धशतक भी लगाया। यह पहली बार है जब उन्होंने विश्व कप में सफल रन चेज के दौरान अर्धशतक जड़ा। बहरहाल, कोहली और राहुल की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की।
IND vs AUS के मुकाबले में बने ये 11 बड़े रिकॉर्ड
1.रोहित शर्मा भारत के लिए विश्व कप में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज (36 वर्ष 161 दिन) कप्तान बने।
2. विराट कोहली 16 कैचों के साथ वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक कैच लपकने वाले भारतीय फील्डर (नॉन-विकेटकीपर) बने।
3. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 19 पारियों के साथ विश्व कप इतिहास में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।
4. रविंद्र जडेजा 37 विकेटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
5. भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनिंदर सिंह (3/24, दिल्ली, विश्व कप 1987) के बाद किसी एक विश्व कप मैच में 3 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बने।
6. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विश्व कप इतिहास में सबसे कम मैचों (19) और सबसे कम गेंदों (941) में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
7. विश्व कप 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स में खेले गए मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत के शून्य पर आउट होने के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज किसी विश्व कप मैच में शून्य पर आउट हुए।
8. 2004 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज किसी वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए। आखिरी बार 2004 में दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और संजय बांगर जिम्बाब्वे के खिलाफ एडिलेड में शून्य पर आउट हुए थे।
9. वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत के टॉप 4 में से 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
10. विराट कोहली ने सफल रन चेज के दौरान विश्व कप इतिहास में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। इससे पहले जब उन्होंने विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए 66 रनों की पारी खेली थी, तब भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
11. इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी दी, जो भारत की ओर से विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार