PKL 10 Auction: फजल अत्राचली बने गुजरात जायंट्स का हिस्सा, जमकर लगी बोली
By Rahul Gupta
फजल अत्राचली के लिए इस बार भी करोड़ों में बोली लगी।
ईरान टीम के कप्तान और पिछले सीजन पुनेरी पलटन के लिए खेलने वाले सुल्तान फजल अत्राचली इस बार गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गुजरात जायंट्स ने पीकेएल के 10वें सीजन के ऑक्शन के दौरान फजल अत्राचली के लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें एक करोड़ 60 लाख की रकम में खरीद लिया।
फजल अत्राचली की बेस प्राइस 30 लाख थी और उनके लिए सबसे पहले तेलुगु टाइटंस ने बोली लगाई और उसके बाद गुजरात जायंट्स ने भी बिडिंग किया। दबंग दिल्ली ने भी उनके लिए बिडिंग किया। दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच फजल अत्राचली को खरीदने के लिए जमकर बिडिंग देखने को मिली और आखिर में गुजरात जायंट्स ने बाजी मारी।
फजल अत्राचली की अगुवाई में ही पुनेरी पलटन ने पीकेएल के 9वें सीजन के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। फजल अत्राचली का खुद का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा रहा। उन्होंने 21 मैचों में 56 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे और ओवरऑल 10वें पायदान पर रहे थे। ऐसे में सबको उम्मीद थी कि पुनेरी पलटन की टीम फजल अत्राचली को जरूर रिटेन करेगी लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज करके सबको चौंका दिया था। सुल्तान फजल अत्राचली को पिछले सीजन पुनेरी पलटन ने एक करोड़ 38 लाख की रकम में खरीदा था और शायद इसी वजह से उन्हें रिलीज किया गया था।
पीकेएल में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट फजल के नाम है
फजल अत्राचली के करियर की अगर बात करें तो वो पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने पीकेएल में अभी तक 146 मैच खेला है और 424 टैकल प्वांइट हासिल किए हैं। वो सीजन 4 और सीजन 7 में सबसे ज्यादा टैकल प्वांइट लेने वाले खिलाड़ी थे। फजल पीकेएल इतिहास में 400 टैकल प्वॉइंट हासिल करने वाले इकलौते प्लेयर हैं। इससे पता चलता है कि उनकी किसी भी टीम में कितनी ज्यादा अहमियत होती है।
फजल अत्राचली ने यू-मुम्बा के लिए किया था डेब्यू
फजल ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीजन में यू मुंबा के लिए डेब्यू किया था। वो इसके बाद चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स और पांचवें सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा रहे। छठे से आठवें सीजन तक फजल फिर से यू मुंबा की टीम में रहे। 9वें सीजन के दौरान वो पुनेरी पलटन का हिस्सा थे। अब देखने वाली बात होगी कि आगामी सीजन में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.